Chrome पर विज्ञापन देखने के दौरान अपनी निजता मैनेज करना

Chrome पर ब्राउज़ करने के दौरान, हम आपको और आपकी निजता को सुरक्षित रखते हैं. ऐसा, Chrome में मौजूद विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखने से जुड़ी सुविधाओं की मदद से किया जाता है. इनसे आपको यह तय करने का बेहतर कंट्रोल मिलता है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन कैसे दिखाएं और आपको दिखाने के लिए कौनसे विज्ञापन चुने जाएं.

Chrome आपकी पसंद के विषयों की जानकारी सेव करता है. यह जानकारी आपके हाल के ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर सेव की जाती है. साइटें भी, Chrome पर आपकी पसंद के विषयों की जानकारी सेव कर सकती हैं. आपके ब्राउज़ करने के दौरान ये साइटें Chrome से, विज्ञापन के विषयों या साइट की ओर से सुझाए गए विज्ञापनों के बारे में सेव की गई जानकारी मांग सकती हैं. ऐसा आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, साइटों और ऐप्लिकेशन के बीच कुछ तरह का डेटा शेयर किया जा सकता है.

Chrome की सेटिंग में जाकर, इन सुविधाओं से किसी भी समय ऑप्ट आउट किया जा सकता है. आपको दिखने वाला कोई विज्ञापन आपकी दिलचस्पी के मुताबिक है या नहीं, यह कई चीज़ों के आधार पर तय होता है. इनमें ये सेटिंग और आपकी कुकी सेटिंग शामिल हैं. साथ ही, यह इस बात पर भी निर्भर होता है कि आप जिस साइट पर हैं वह लोगों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाती है या नहीं.

विज्ञापन की निजता सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने डिवाइस पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना चुनें.
  4. विज्ञापन से जुड़ी वह सुविधा चुनें जो आपको चालू या बंद करनी है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
16403347283270388415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false