Chrome पर ब्राउज़ करने के दौरान, हम आपको और आपकी निजता को सुरक्षित रखते हैं. ऐसा, Chrome में मौजूद विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखने से जुड़ी सुविधाओं की मदद से किया जाता है. इनसे आपको यह तय करने का बेहतर कंट्रोल मिलता है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन कैसे दिखाएं और आपको दिखाने के लिए कौनसे विज्ञापन चुने जाएं.
Chrome आपकी पसंद के विषयों की जानकारी सेव करता है. यह जानकारी आपके हाल के ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर सेव की जाती है. साइटें भी, Chrome पर आपकी पसंद के विषयों की जानकारी सेव कर सकती हैं. आपके ब्राउज़ करने के दौरान ये साइटें Chrome से, विज्ञापन के विषयों या साइट की ओर से सुझाए गए विज्ञापनों के बारे में सेव की गई जानकारी मांग सकती हैं. ऐसा आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, साइटों और ऐप्लिकेशन के बीच कुछ तरह का डेटा शेयर किया जा सकता है.
Chrome की सेटिंग में जाकर, इन सुविधाओं से किसी भी समय ऑप्ट आउट किया जा सकता है. आपको दिखने वाला कोई विज्ञापन आपकी दिलचस्पी के मुताबिक है या नहीं, यह कई चीज़ों के आधार पर तय होता है. इनमें ये सेटिंग और आपकी कुकी सेटिंग शामिल हैं. साथ ही, यह इस बात पर भी निर्भर होता है कि आप जिस साइट पर हैं वह लोगों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाती है या नहीं.
विज्ञापन की निजता सेटिंग में बदलाव करना
- अपने डिवाइस पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- निजता और सुरक्षा विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना चुनें.
- विज्ञापन से जुड़ी वह सुविधा चुनें जो आपको चालू या बंद करनी है.
दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, Chrome आपकी पसंद के विषयों को ध्यान में रखता है. इसके लिए वह आपकी ब्राउज़ की गई साइटों और उन साइटों पर आपकी विज़िट की संख्या को आधार बनाता है. इनके अलावा और भी चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है. विज्ञापन के विषयों के बिना भी, साइटें आपको विज्ञापन दिखा सकती हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि विज्ञापन आपको कम दिलचस्प लगें. Chrome एक बार में, आपकी पसंद के ज़्यादा से ज़्यादा तीन विषयों की जानकारी साइटों के साथ शेयर कर सकता है. आपके पास उन विषयों और विषयों की कैटगरी को ब्लॉक करने का विकल्प है जिन्हें आपको साइटों के साथ शेयर नहीं करना है. किसी विषय को ब्लॉक करने पर, Chrome उसे फिर से शेयर नहीं करेगा. हालांकि, आपको अब भी उस विषय से जुड़े विज्ञापन दिख सकते हैं. आपकी निजता को ज़्यादा सुरक्षित करने के लिए, Chrome आपके उन विषयों को अपने-आप मिटा देता है जिन्हें ब्राउज़ किए चार हफ़्तों से ज़्यादा का समय बीत गया है.
किसी विषय को ब्लॉक करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग निजता और सुरक्षा चुनें.
- विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना विज्ञापन के विषय चुनें.
- "ऐक्टिव विषय" में जाकर, वे विषय चुनें जिन्हें आपको ब्लॉक करना है.
विषयों की कोई कैटगरी ब्लॉक करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग निजता और सुरक्षा चुनें.
- विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना विज्ञापन के विषय विषय मैनेज करें चुनें.
- जिन कैटगरी को ब्लॉक करना है उन्हें बंद करें.
अहम जानकारी:
- आपके हाल ही के ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर, विषयों की सूची दिखने में कुछ समय लग सकता है. आपके पास विषयों की कैटगरी को ब्लॉक करने का विकल्प हमेशा रहता है. भले ही, विषयों की सूची न दिख रही हो. अगर आपने ऐसी साइटों पर विज़िट किया है जो इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो हो सकता है कि आपको विषयों की सूची न दिखे.
- किसी साइट पर जाकर, यह देखा जा सकता है कि Chrome ने आपकी पसंद के विषय उस साइट के साथ शेयर किए हैं या नहीं. पता बार में, साइट की जानकारी देखें विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना चुनें.
आपको विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए, साइटें आपको सुझाव दे सकती हैं. साथ ही, आपकी पसंद की चीज़ों से जुड़े विज्ञापन के सुझावों को सेव कर सकती हैं. ब्राउज़ करते समय, आपको मिलती-जुलती साइटों से मिले सुझावों के आधार पर विज्ञापन दिख सकते हैं. Chrome, 30 दिन से ज़्यादा पुराने सुझावों को अपने-आप मिटा देता है. हालांकि, उस साइट पर दोबारा विज़िट करने पर, Chrome उन सुझावों को फिर से दिखा सकता है.
अगर आपको किसी साइट से विज्ञापनों के सुझाव नहीं चाहिए, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है. साइट के ब्लॉक होने के बाद, विज्ञापनों के सुझाव का डेटा मिटा दिया जाता है. ब्लॉक की गई साइटों के विज्ञापन के सुझाव, अब Chrome पर सेव नहीं किए जाएंगे. हालांकि, आपको अब भी इन साइटों से जुड़े विज्ञापन दिख सकते हैं.
साइटों को ब्लॉक करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- निजता और सुरक्षा विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना साइट की ओर से सुझाए गए विज्ञापन चुनें.
- "साइटें" में जाकर, सूची में से किसी साइट को ब्लॉक करें.
अहम जानकारी:
- आपके हाल ही के ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर, साइटों की सूची दिखने में कुछ समय लग सकता है. अगर आपने ऐसी साइटों पर विज़िट किया है जिन पर यह सुविधा चालू नहीं है, तो हो सकता है कि आपको साइटों की सूची न दिखे.
- किसी साइट पर, यह पता लगाया जा सकता है कि वह साइट आपके लिए विज्ञापन का सुझाव दे रही है या नहीं. पता बार में, साइट की जानकारी देखें विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखना चुनें.