Chrome के साइड पैनल को मैनेज करना

आपको अपने कंप्यूटर पर साइड पैनल में, ये चीज़ें दिखेंगी:

  • रीडिंग लिस्ट
  • बुकमार्क
  • इतिहास
  • Google Lens वगैरह
साइड पैनल मैनेज करना
  • साइड पैनल का साइज़ बदलने के लिए: पैनल के किनारे पर मौजूद, पर क्लिक करके, खींचकर छोड़ें.
  • साइड पैनल की जगह बदलने के लिए:
    1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
    2. ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद दिखने का तरीका को चुनें.
    3. "साइड पैनल" में जाकर, वह साइड चुनें जहां आपको पैनल खोलना है.
  • साइड पैनल बंद करने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें को चुनें.
किसी साइड पैनल को पिन और अनपिन करना

Chrome में किसी साइड पैनल को पिन किया जा सकता है. इन्हें पिन किया जा सकता है:

  • Google Lens
  • रीडिंग लिस्ट
  • बुकमार्क
  • इतिहास
  • रीडिंग मोड

किसी साइड पैनल को पिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी वेबसाइट पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें को चुनें.
  4. इन्हें पिन करने के लिए:
    • Google Lens: Google Lens की मदद से खोजें को चुनें.
    • रीडिंग लिस्ट: बुकमार्क और सूचियां इसके बाद रीडिंग लिस्ट इसके बाद रीडिंग लिस्ट दिखाएं को चुनें.
    • बुकमार्क: बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
    • इतिहास: इतिहास इसके बाद ग्रुप किया गया इतिहास को चुनें.
    • रीडिंग मोड: ज़्यादा टूल इसके बाद रीडिंग मोड को चुनें.
  5. आइकॉन के नाम के बगल में मौजूद, टूलबार पर अनपिन करें Pin को चुनें.
    • बाईं ओर, "प्रोफ़ाइल" के बगल में, आपको इनके बारे में जानकारी दिख सकती है: Google Lens , बुकमार्क , रीडिंग मोड , रीडिंग लिस्ट या इतिहास .

किसी साइड पैनल को अनपिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. बाईं ओर, "प्रोफ़ाइल" के बगल में, इन्हें चुना जा सकता है:
    • Google Lens
    • रीडिंग लिस्ट
    • बुकमार्क
    • इतिहास
    • रीडिंग मोड
  3. आइकॉन के नाम के बगल में मौजूद, टूलबार से अनपिन करें को चुनें.

अहम जानकारी: किसी आइकॉन पर राइट क्लिक करके, अनपिन करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13132737599429840619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false