Chrome की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सेटिंग की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- ऐक्टिव टैब को आसानी से काम करने में मदद करना
- चुनिंदा साइटों को इनऐक्टिव होने से रोकना
- अपने कंप्यूटर की बैटरी लाइफ़ बढ़ाना
- तेज़ी से ब्राउज़ करना और खोजना
अहम जानकारी: iOS और Android वाले मोबाइल डिवाइसों पर, Chrome की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सेटिंग को अपने हिसाब से तय नहीं किया जा सकता. Chrome की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के अन्य तरीकों के बारे में जानें.
परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्याओं की सूचनाएं मैनेज करनाआपकी ब्राउज़िंग परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, Chrome एक सूचना भेजता है. इसमें टैब बंद करने का सुझाव दिया जाता है. यह सूचना तब दिखती है, जब ब्राउज़िंग की परफ़ॉर्मेंस खराब हो. इस बदलाव की अनुमति देने के लिए, अभी ठीक करें पर क्लिक करें.
इस सेटिंग को बंद करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस को चुनें.
- “सामान्य” में जाकर, परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्याओं की सूचनाएं बंद करें.
Chrome उन टैब को ऐक्टिव नहीं रखता जिनका फ़िलहाल इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इससे कंप्यूटर की मेमोरी बचाने में मदद मिलती है और ऐक्टिव टैब आसानी से चलता है. किसी इनऐक्टिव टैब को ऐक्सेस करने पर, वह अपने-आप लोड हो जाता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस को चुनें.
- मेमोरी सेवर को चालू या बंद करें.
- मेमोरी सेवर में, अपनी ज़रूरत के हिसाब से टैब इनऐक्टिव होने का कोई लेवल चुनें:
- मॉडरेट तरीके से: मेमोरी को मॉडरेट तरीके से बचाने की सेटिंग पाएं. इसमें, लंबे समय तक इस्तेमाल न किए जाने पर, टैब इनऐक्टिव हो जाते हैं.
- बैलेंस तरीके से (सुझाया गया): मेमोरी को बैलेंस तरीके से बचाने की सेटिंग पाएं. इसमें, कुछ समय तक इस्तेमाल न किए जाने पर, टैब इनऐक्टिव हो जाते हैं.
- ज़्यादा से ज़्यादा: ज़्यादा से ज़्यादा मेमोरी बचाने की सेटिंग पाएं. इसमें, थोड़े समय तक इस्तेमाल न किए जाने पर, टैब इनऐक्टिव हो जाते हैं.
अहम जानकारी:
- वीडियो और गेमिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे टैब ठीक से काम करें, इसके लिए मेमोरी सेवर को चालू करें.
- टैब बार में कौन-कौनसे टैब इनऐक्टिव हैं, यह देखने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा रहे टैब के दिखने का तरीका चालू करें.
- “इस्तेमाल नहीं किए जा रहे टैब के दिखने का तरीका” के चालू होने पर, टैब आइकॉन एक रिंग के अंदर दिखेगा .
- मुमकिन है कि Chrome पर चालू इन सेटिंग और गतिविधियों की वजह से, आपके टैब इनऐक्टिव न हो पाएं. जैसे:
- ऑडियो या वीडियो चालू रहना (बैकग्राउंड में वीडियो चलना या कॉल जारी रहना)
- स्क्रीन शेयर करना
- पेज पर सूचनाएं आना
- डाउनलोड हो रहे हैं
- फ़ॉर्म का अधूरा भरा होना
- पिन किए गए टैब
- यूएसबी या ब्लूटूथ से कोई डिवाइस कनेक्ट होना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, दिखने का तरीका को चुनें.
- मेमोरी के इस्तेमाल को दिखाने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:
- Windows, Linux, और Chromebook: “टैब पर कर्सर घुमाकर झलक दिखाने वाला कार्ड” में जाकर, टैब में मेमोरी का इस्तेमाल दिखाएं टॉगल को चालू या बंद करें.
- Mac: टैब पर कर्सर घुमाकर झलक दिखाने वाले कार्ड पर, मेमोरी के इस्तेमाल की जानकारी दिखाएं टॉगल को चालू या बंद करें.
किसी साइट को ऐक्टिव रखने के लिए, उसे “इन साइटों को हमेशा ऐक्टिव रखें” सूची में जोड़ें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस को चुनें.
- “इन साइटों को हमेशा ऐक्टिव रखें” के दाईं ओर मौजूद, जोड़ें को चुनें.
- इसके बाद, आपको दो विकल्प मिलेंगे:
- मौजूदा साइटें जोड़ें: उन साइटों में से चुनें जो फ़िलहाल किसी टैब में खुली हैं.
- आपको जिस साइट को जोड़ना है उसके बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
- वापस जाने के लिए, रद्द करें को चुनें.
- मैन्युअल तरीके से साइटें जोड़ें
- साइट का वेब पता डालें.
- जोड़ें चुनें.
- वापस जाने के लिए, रद्द करें को चुनें.
- मौजूदा साइटें जोड़ें: उन साइटों में से चुनें जो फ़िलहाल किसी टैब में खुली हैं.
अहम जानकारी: मैन्युअल तरीके से साइट जोड़ने की नीति के मुताबिक, इस फ़ॉर्मैट वाले वेब पते को इस सूची में नहीं जोड़ा जा सकता: [scheme://][.]host[:port][/path][@query]
.
साइटों को मैन्युअल तरीके से इस सूची में जोड़ने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं:
- सभी डोमेन और सबडोमेन के लिए: यूआरएल स्कीम को जोड़ें. उदाहरण के लिए,
google.com
,drive.google.com
औरcalendar.google.com
जैसे सबडोमेन से मेल खाएगा और उन्हें ऐक्टिव रखेगा. - किसी डोमेन के लिए, जिसमें उसका कोई सबडोमेन शामिल न हो: यूआरएल होस्ट से पहले एक डॉट (.) लगाएं. उदाहरण के लिए,
.google.com
,www.google.com
,drive.google.com
, औरcalendar.google.com
जैसे सबडोमेन से मेल नहीं खाएगा और उन्हें ऐक्टिव नहीं रखेगा. - किसी सबडायरेक्ट्री के लिए: यूआरएल पाथ जोड़ें. उदाहरण के लिए,
www.google.com/finance
, Google Finance से मेल खाएगा और इसके सभी पेजों को ऐक्टिव रखेगा. हालांकि, यहwww.google.com
के मुख्य पेजों को ऐक्टिव नहीं रखेगा. - यूआरएल होस्ट और क्वेरी कॉम्पोनेंट के लिए: तारे के निशान (*) को वाइल्डकार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए,
https://*
, सभी https साइटों से मेल खाता है और उन्हें ऐक्टिव रखता है. साथ ही,youtube.com/watch?v=*
, YouTube वीडियो से मेल खाता है और उन्हें ऐक्टिव रखता है.- यूआरएल होस्ट कॉम्पोनेंट के प्रीफ़िक्स, सफ़िक्स या सबस्ट्रिंग मैच के लिए, वाइल्डकार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए,
*oogle.com
याgoogle.com/*
किसी भी साइट से न मेल खाएंगे और न ही उन्हें ऐक्टिव रख पाएंगे.
- यूआरएल होस्ट कॉम्पोनेंट के प्रीफ़िक्स, सफ़िक्स या सबस्ट्रिंग मैच के लिए, वाइल्डकार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए,
आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ़ बढ़ाने के लिए, Chrome इमेज कैप्चर करने की अपनी दर कम कर देता है. साथ ही, बैकग्राउंड में चल रहे कुछ टास्क बंद कर देता है. एनर्जी सेवर मोड को जब चालू किया जाता है, तब वह अपने-आप काम करता है. ऐसा तब होता है, जब आपका डिवाइस बिजली के सॉकेट से कनेक्ट नहीं होता या उसकी बैटरी कम हो जाती है. अगर डिवाइस चार्ज हो रहा हो, तो एनर्जी सेवर मोड चालू नहीं होता.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस को चुनें.
- एनर्जी सेवर की सुविधा को चालू या बंद करें.
- अपनी पसंद की सेटिंग चुनें.
अहम जानकारी:
- हवाई जहाज़ या सड़क से लंबी यात्रा के दौरान, एनर्जी सेवर की सुविधा चालू करें. इससे आपके डिवाइस की बैटरी लंबे समय तक चलेगी.
- एनर्जी सेवर की सुविधा चालू होने पर, गेमिंग और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर थोड़ा असर पड़ सकता है.
- एनर्जी सेवर की सुविधा, Windows, Mac, और Chromebook वाले उन डिवाइसों पर उपलब्ध है जो बैटरी से चलते हैं.
तेज़ी से ब्राउज़ करने और खोजने के लिए, Chrome उन पेजों को पहले से लोड कर देता है जिन पर आपके विज़िट करने की संभावना होती है. Chrome, पेजों को पहले से लोड करने के लिए कुकी का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि आपने साइटों को कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी हो. Google की मदद से Chrome, पेजों को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके भेजता है. इससे, साइटों पर आपकी पहचान छिपी रहती है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस को चुनें.
- पेजों को पहले से लोड करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
- अपनी पसंद की सेटिंग चुनें.
अहम जानकारी:
- आपको जिन पेजों पर जाना है उनमें से कुछ को पहले से लोड करने के लिए, पहले से लोड करने की स्टैंडर्ड सुविधा को चुनें.
- आपको जिन पेजों पर जाना है वैसे और पेजों को पहले से लोड करने के लिए, पहले से लोड करने की एक्सटेंडेड सुविधा को चुनें.