वेबसाइट को यूएसबी, सीरियल या एचआईडी डिवाइस से कनेक्ट करना

Chrome में, वेबसाइट को अपने कंप्यूटर के यूएसबी, सीरियल, और एचआईडी डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है. जैसे, कीबोर्ड, हेडसेट, स्पीकर, गेमपैड, कैमरा, और माइक्रोकंट्रोलर. Android पर, वेबसाइट को यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, iPhone और iPad पर, यूएसबी, सीरियल या एचआईडी डिवाइसों को Chrome के वेबपेजों से कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

अपने डिवाइस का ऐक्सेस किन स्थितियों में देना चाहिए

भरोसेमंद साइट को ही अपने डिवाइस का ऐक्सेस दें. किसी वेबसाइट को अपने डिवाइस से जोड़ने पर, उस साइट को डिवाइस पर मौजूद सारी जानकारी मिल जाती है. साथ ही वह साइट, डिवाइस को फिर से प्रोग्राम भी कर सकती है. अपने कंप्यूटर पर, इन डिवाइसों के लिए अनुमति की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को चुना जा सकता है.

  1. Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद अन्य अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि आपका डिवाइस किस तरह का है:
    • यूएसबी डिवाइस
    • सीरियल पोर्ट
    • एचआईडी डिवाइस
  5. डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनने के लिए, कोई विकल्प चुनें.

Chrome में, किसी वेबपेज को अपने डिवाइस से जोड़ना

  1. अपने डिवाइस को सही केबल की मदद से कनेक्ट करें.
    • एचआईडी डिवाइसों को अपने डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए, ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  2. Chrome में, कोई ऐसा वेबपेज खोलें जो आपके डिवाइस से कनेक्ट हो सके.
  3. पेज पर क्लिक या टैप करें. आपसे डिवाइस जोड़ने के लिए कहा जाएगा.
  4. सूची में से किसी डिवाइस को चुनें.
  5. जोड़ें या कनेक्ट करें को चुनें.

जानकारी: किसी कनेक्ट किए गए डिवाइस को Linux सिस्टम पर ऐक्सेस करने के लिए, udev नियमों को सही तरीके से कॉन्फ़िगर करना ज़रूरी है.

किसी वेबसाइट से, अपने डिवाइस को ऐक्सेस करने की अनुमति वापस लेना

  1. वेब पते की बाईं ओर, साइट की जानकारी देखें Default (Secure) पर टैप करें.
  2. यूएसबी डिवाइस, सीरियल पोर्ट या एचआईडी डिवाइस के बगल में, हटाएं हटाना पर टैप करें.
Chrome पर यूएसबी डिवाइसों को ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानें
यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी), किसी डिवाइस को तार की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करने का स्टैंडर्ड तरीका है. यूएसबी “डिवाइस क्लास” से पता चलता है कि डिवाइस पर कौनसी सुविधाएं और डेटा फ़ॉर्मैट काम करते हैं.
स्टैंडर्ड डिवाइस क्लास में कीबोर्ड, माउस, ऑडियो, वीडियो, और स्टोरेज डिवाइस शामिल हैं. यूएसबी डिवाइसों के लिए Chrome Enterprise की नीति पढ़ें.
Chrome पर सीरियल डिवाइसों को ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानें
सीरियल डिवाइस, सीरियल कम्यूनिकेशन इंटरफ़ेस को उपलब्ध कराता है. इसे सीरियल पोर्ट भी कहा जाता है. सीरियल पोर्ट की मदद से, जानकारी को एक बार में एक बिट के हिसाब से ट्रांसफ़र किया जाता है. हालांकि, ईथरनेट, FireWire, और यूएसबी जैसे इंटरफ़ेस भी सीरियल स्ट्रीम के तौर पर डेटा भेजते हैं. आम तौर पर, सीरियल पोर्ट का मतलब हार्डवेयर से जुड़े स्टैंडर्ड का पालन करने से होता है. इन स्टैंडर्ड में, RS-232, RS-485 या RS-422 शामिल हैं.
माइक्रोकंट्रोलर, प्रिंटर, मॉडम, और खास तरह के माउस सीरियल डिवाइसों के उदाहरण हैं. सीरियल डिवाइसों के लिए Chrome Enterprise की नीति पढ़ें.
Chrome पर एचआईडी डिवाइसों को ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानें
ह्यूमन इंटरफ़ेस डिवाइस (एचआईडी), एक एचआईडी प्रोटोकॉल है. आम तौर पर, इस प्रोटोकॉल की मदद से, कंप्यूटर और कनेक्ट किए गए डिवाइसों के बीच डेटा ट्रांसफ़र किया जाता है. कीबोर्ड, माउस, हेडसेट, और गेम कंट्रोलर एचआईडी डिवाइसों के उदाहरण हैं.
बटनों को ऐक्सेस करने, एलईडी को चालू या बंद करने या माइक्रोफ़ोन को म्यूट और अनम्यूट करने के लिए, साइटें एचआईडी डिवाइसों का इस्तेमाल कर सकती हैं. एचआईडी डिवाइसों के लिए Chrome Enterprise की नीति पढ़ें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5809497711132332658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false