वर्तनी जांच की सुविधा से, डिवाइसों पर वर्तनी को देखा और उसे सही किया जा सकता है. वेब पर इनपुट फ़ील्ड में टेक्स्ट डालते समय, कंप्यूटर पर वर्तनी की गड़बड़ियां देखी जा सकती हैं.
वर्तनी जांच की सुविधा चालू होने पर, वर्तनी जांच की “बुनियादी” और “बेहतर” सुविधा में से कोई एक चुनी जा सकती है.
वर्तनी जांचने की सामान्य सुविधा
- वर्तनी जांचने की सुविधा Chrome में या आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध होती है.
- यह सुविधा, ब्राउज़र में डाले गए टेक्स्ट की जानकारी Google को नहीं भेजती है.
वर्तनी जांचने की बेहतर सुविधा
- वर्तनी जांच की इस सुविधा का इस्तेमाल Google Search में किया जाता है.
- यह सुविधा, ब्राउज़र में डाले गए टेक्स्ट की जानकारी Google को भेजती है. ऐसा, वर्तनी के सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.
- कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्तनी जांचने की डिक्शनरी में अपने हिसाब से शब्द अपडेट करने की सुविधा देते हैं.
Chrome में वर्तनी जांचने की सुविधा को चालू या बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- ज़्यादा सेटिंग भाषाएँ पर क्लिक करें.
- स्पेल चेक में जाकर, वेब पेजों पर टेक्स्ट टाइप करते समय, स्पेलिंग की गड़बड़ियां देखें को चालू या बंद करें.
सलाह: यह आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम से तय होता है कि डिवाइस पर वर्तनी जांचने की सुविधा कौनसी कंपनी देगी. अगर आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम इनमें से एक है, तो डिवाइस पर वर्तनी जांचने की सुविधा देने वाली कंपनी का नाम यहां देखा जा सकता है:
- Windows 8 और उसके बाद के वर्शन: Windows
- Windows 7 और उससे पहले के वर्शन: Chrome
- Mac: macOS
- Linux: Chrome
- Chrome OS: Chrome
- Android: Android का कीबोर्ड ऐप्लिकेशन
- iPhone और iPad: iOS