साइट की सेटिंग की अनुमतियां बदलना

किसी वेबसाइट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदले बिना, उसके लिए अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

सभी साइटों के लिए सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "ऐडवांस सेटिंग" में जाकर, साइट सेटिंग पर टैप करें.
  4. उस अनुमति पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
ऐसी अनुमतियों के बारे में जानें जिन्हें बदला जा सकता है
  • सभी साइटें: वे साइटें देखें जिन्हें खास अनुमतियां मिली हैं.
  • तीसरे पक्ष की कुकी: किसी वेबसाइट को विज़िट करने पर, वह दूसरी साइटों का कॉन्टेंट एम्बेड कर सकती है, जैसे कि इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट. ये दूसरी साइटें जो कुकी सेट करती हैं उन्हें तीसरे पक्ष की कुकी कहा जाता है. कुकी मैनेज करने का तरीका जानें.
  • जगह की जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी साइटें आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति मांगती हैं. अपनी जगह की जानकारी को शेयर करने का तरीका जानें.
  • कैमरा और माइक्रोफ़ोन: साइटें आपका कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति मांग सकती हैं. Chrome पर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • मोशन सेंसर: साइटें आपके डिवाइस के मोशन सेंसर को ऐक्सेस करने की अनुमति मांग सकती हैं.
  • सूचनाएं: Google Calendar जैसी कुछ साइटें आपके डिवाइस पर सूचनाएं दिखा सकती हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी साइटें आपको सूचनाएं दिखाने की अनुमति मांगती हैं. सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
  • JavaScript: JavaScript से साइटों को इंटरैक्टिव बनाने में मदद मिलती है.
  • पॉप-अप और रीडायरेक्ट: साइटें, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए पॉप-अप भेज सकती हैं या रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करके, आपको उन साइटों पर भेज सकती हैं जिन पर शायद आप न जाना चाहें. पॉप-अप और रीडायरेक्ट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • तंग करने वाला विज्ञापन: कुछ साइटों पर तंग करने वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं. चुनें कि आपको ऐसी साइटों पर विज्ञापन देखने हैं या नहीं.
  • बैकग्राउंड सिंक: अगर आपका डिवाइस, चैट मैसेज भेजने या फ़ोटो अपलोड करने जैसे किसी काम के दौरान ऑफ़लाइन हो जाता है, तो कुछ साइटें डिवाइस के वापस ऑनलाइन होने पर ऐसे अधूरे काम को पूरा कर सकती हैं. सिंक की प्रोसेस बैकग्राउंड में जारी रहेगी. भले ही, आप वेबसाइट पर न रहें.
  • अपने-आप होने वाले डाउनलोड: आपका समय बचाने के लिए, साइटें मिलती-जुलती फ़ाइलों को अपने-आप डाउनलोड कर सकती हैं. फ़ाइल डाउनलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सुरक्षित कॉन्टेंट: आपको कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट (जैसे, संगीत या फ़िल्में) दिखाने से पहले, कुछ साइटों को आपके डिवाइस की जानकारी की ज़रूरत होती है. ऐसी वेबसाइटों को अपने डिवाइस की जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति दी जा सकती है या ऐसा करने से रोका जा सकता है. सुरक्षित कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आवाज़: डिफ़ॉल्ट रूप से, साइटों के पास आवाज़ वाला कॉन्टेंट चलाने की अनुमति होती है.
  • सेव हुआ डेटा: देखें कि किसी साइट ने, डिवाइस का कितना स्टोरेज इस्तेमाल किया है.
  • एनएफ़सी (नियर फ़ील्ड कम्यूनिकेशन) डिवाइस: साइटें, एनएफ़सी की सुविधा वाले डिवाइसों पर मौजूद जानकारी को ऐक्सेस करने और उसे बदलने की अनुमति मांग सकती हैं. एनएफ़सी की मदद से डेटा को ट्रांसफ़र किया जाता है. टच किए बिना पेमेंट करने जैसी सुविधाओं में इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.
  • यूएसबी: किसी वेबसाइट को यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. ऐसा करने पर, वेबसाइट आपके डिवाइस पर मौजूद जानकारी को कंट्रोल और रिकॉर्ड कर पाती है. किसी साइट को यूएसबी डिवाइस से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
  • क्लिपबोर्ड: साइटें, क्लिपबोर्ड पर मौजूद टेक्स्ट और इमेज को ऐक्सेस करने की अनुमति मांग सकती हैं.
  • वर्चुअल रिएलिटी: साइटें, अक्सर आपके वर्चुअल रिएलिटी डिवाइसों और उनके डेटा का इस्तेमाल करती हैं, ताकि आपको वीआर सेशन में शामिल किया जा सके.
  • ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर): गेम में इस्तेमाल होने वाली एआर सुविधाओं के लिए, आम तौर पर साइटें आपके डिवाइस के कैमरे की पोज़िशन को ट्रैक करती हैं.
  • डिवाइस का इस्तेमाल: साइटें, यह पता लगाती हैं कि आपके डिवाइस का इस्तेमाल ऐक्टिव तौर पर कब होता है, ताकि चैट ऐप्लिकेशन के लिए आपकी उपलब्धता सेट की जा सके.
  • तीसरे पक्ष से साइन-इन: साइटें, पहचान की पुष्टि करने वाली सेवाओं से, साइन-इन करने के अनुरोध दिखा सकती हैं. तीसरे पक्ष से साइन-इन करने से जुड़ी अनुमतियों को बदलना.
  • डेस्कटॉप साइट: Chrome अपने-आप साइटों का मोबाइल वर्शन दिखाता है. डेस्कटॉप के लिए साइट की सेटिंग मैनेज करने का तरीका जानें.
  • उपयोगकर्ता के डिवाइस पर मौजूद साइट डेटा: आपने जिन साइटों पर विज़िट किया है वे आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर सकती हैं — उदाहरण के लिए, आपको किसी साइट में साइन इन बनाए रखने या आपके शॉपिंग कार्ट में आइटम सेव करने के लिए ऐसा किया जा सकता है. उपयोगकर्ता के डिवाइस पर मौजूद साइट डेटा के बारे में जानें.

किसी साइट की सेटिंग में बदलाव करना

किसी साइट को अनुमतियां दी जा सकती हैं या उसकी अनुमतियां ब्लॉक की जा सकती हैं. इसके बाद वह साइट डिफ़ॉल्ट सेटिंग के बजाय, उन अनुमतियों का इस्तेमाल करेगी जिन्हें आपने सेट किया है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. किसी साइट पर जाएं.
  3. पता बार की बाईं ओर, साइट की जानकारी देखें Default (Secure) इसके बाद अनुमतियां पर टैप करें.
  4. उस अनुमति पर टैप करें जिसे आपको अपडेट करना है.
    • किसी सेटिंग में बदलाव करने के लिए उसे चुनें.
    • साइट की सेटिंग मिटाने के लिए, अनुमतियां रीसेट करें पर टैप करें.
सलाह: किसी साइट पर सेटिंग में बदलाव करते समय, साइट के नाम के आगे मौजूद आइकॉन कुछ समय के लिए उस सेटिंग के आइकॉन में बदल जाता है. उदाहरण के लिए, किसी साइट की जगह की जानकारी का ऐक्सेस बदलने पर, साइट का आइकॉन जगह की जानकारी वाले पिन जगह में बदल जाता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13122002683620918724
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false