साइट की सेटिंग की अनुमतियां बदलना

किसी वेबसाइट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदले बिना, उसके लिए अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

सभी साइटों के लिए सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. कॉन्टेंट सेटिंग पर टैप करें.
  4. उस अनुमति पर टैप करें जिसे आपको अपडेट करना है.
ऐसी अनुमतियां जिन्हें बदला जा सकता है
  • पॉप-अप ब्लॉक करना: डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप ब्लॉक किए जाते हैं. पॉप-अप मैनेज करने का तरीका जानें.
  • डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन: ईमेल में दिए गए लिंक खोलने के लिए, आपको जिस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है उसे चुनें.
  • साइट का डिफ़ॉल्ट व्यू: अपने डिवाइस पर, Chrome को किसी साइट का मोबाइल या डेस्कटॉप वर्शन दिखाने का निर्देश दिया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3274944247605375005
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false