Chrome में 'नया टैब' पेज को पसंद के मुताबिक बनाना

अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के आधार पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि 'नया टैब' पेज पर खोज बॉक्स के नीचे क्या दिखेगा.

कंप्यूटर पर, इन चीज़ों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • इमेज और रंग वाली थीम
  • दिखने वाला कॉन्टेंट

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

नया टैब खोलने पर, खोज बॉक्स के नीचे आपको वे वेबसाइटें दिख सकती हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं. इसके अलावा, आपको उन वेबसाइटों के शॉर्टकट भी दिख सकते हैं जिन्हें आपने चुना है.

शॉर्टकट या सबसे ज़्यादा देखी गई वेबसाइटों के बीच स्विच करने के लिए:
  1. Chrome खोलें.
  2. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. “शॉर्टकट” में जाकर, मेरे शॉर्टकट या सबसे ज़्यादा देखी गई साइटें को चुनें.
  4. शॉर्टकट छिपाने के लिए, शॉर्टकट दिखाएं को बंद करें.
किसी साइट को हटाने या उसमें बदलाव करने के लिए:
  1. साइट के आइकॉन पर कर्सर ले जाएं. 
  2. आइकॉन के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. शॉर्टकट में बदलाव करें या हटाएं चुनें.

अहम जानकारी सुझाए गए लेख आपके कंप्यूटर पर Chrome के होम पेज पर नहीं दिखते. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
6261354318866723059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू