अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के आधार पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि 'नया टैब' पेज पर खोज बॉक्स के नीचे क्या दिखेगा.
'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.
कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.
'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना
नया टैब खोलने पर, खोज बॉक्स के नीचे आपको वे वेबसाइटें दिख सकती हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं. इसके अलावा, आपको उन वेबसाइटों के शॉर्टकट भी दिख सकते हैं जिन्हें आपने चुना है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं
पर क्लिक करें.
- “शॉर्टकट” में जाकर, मेरे शॉर्टकट या सबसे ज़्यादा देखी गई साइटें को चुनें.
- शॉर्टकट छिपाने के लिए, शॉर्टकट दिखाएं को बंद करें.
- साइट के आइकॉन पर कर्सर ले जाएं.
- आइकॉन के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- शॉर्टकट में बदलाव करें या हटाएं चुनें.
अहम जानकारी सुझाए गए लेख आपके कंप्यूटर पर Chrome के होम पेज पर नहीं दिखते.
अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड की इमेज जोड़ना
Chrome में बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, थीम की कैटगरी और खास कलेक्शन में से किसी इमेज को चुना जा सकता है. इसके अलावा, कोई इमेज अपलोड भी की जा सकती है.
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
- “दिखने का तरीका” में, थीम बदलें को चुनें.
- इसके बाद, ये काम करें:
- गैलरी से कोई थीम चुनें.
- एक इमेज अपलोड करें को चुनें.
अपलोड की गई इमेज या चुनी गई थीम के हिसाब से, Chrome ब्राउज़र के रंग का अपने-आप सुझाव देता है. अगर आपको सुझाया गया रंग पसंद न आए, तो “दिखने का तरीका” में जाकर कोई दूसरा रंग चुनें.
थीम को रीसेट करने के लिए, पैनल के सबसे नीचे, Chrome को डिफ़ॉल्ट थीम पर रीसेट करें को चुनें.
अपने ब्राउज़र का रंग बदलना
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं
पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
- “दिखने का तरीका” में जाकर, उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक चुनें.
- कोई थीम चुनने पर, Chrome ऐसे रंगों के सुझाव देता है जो एक साथ अच्छे लगते हैं.
Chrome में गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं
को चुनें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
- “दिखने का तरीका” में जाकर, इनमें से कोई एक चुनें:
- हल्के रंग वाली थीम
: Chrome की थीम हल्के रंग की होगी.
- गहरे रंग वाली थीम
: Chrome की थीम गहरे रंग की होगी.
- डिवाइस वाली थीम
: Chrome की थीम आपके डिवाइस की थीम के अनुसार सेट होगी.
- हल्के रंग वाली थीम
गहरे रंग वाले मोड या गहरे रंग वाली थीम के बारे में ज़्यादा जानें.
एआई की मदद से थीम बनाने की सुविधा
एआई की मदद से थीम बनाने के लिए, एआई की मदद से, Chrome की थीम को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.
Chrome आपकी गतिविधि के आधार पर, आपकी पसंद का कॉन्टेंट चुनता है. आपके कार्ड 'नया टैब' पेज पर दिखें, इसके लिए आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. कार्ड में किसी आइटम पर क्लिक करने पर, कॉन्टेंट उसी टैब में खुलता है.
Chrome Cards की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- अपने कार्ड देखे जा सकते हैं.
- किसी कार्ड के कॉन्टेंट को खारिज किया जा सकता है या किसी कार्ड को चालू और बंद किया जा सकता है.
- अपने कार्ड पर क्लिक करके, अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट और साइटें ढूंढी जा सकती हैं.
कार्ड चालू या बंद करना
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे, पसंद के मुताबिक बनाएं
पर क्लिक करें.
- कार्ड
कार्ड को पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
- वे कार्ड चुनें जिन्हें आपको दिखाना या छिपाना है.
आपके Chrome के ब्राउज़िंग इतिहास और खोजों को व्यवस्थित करने का एक तरीका है, उन्हें ग्रुप में बांटना.
कार्ड पर क्लिक करके ब्राउज़िंग को आसानी से फिर से शुरू किया जा सकता है:
- 'नया टैब' पेज पर, अपने ब्राउज़िंग इतिहास से साइटों पर क्लिक करें.
- 'नया टैब' पेज पर, मिलती-जुलती खोजों पर क्लिक किया जा सकता है.
सभी नतीजे खोलें
टैब का नया ग्रुप खोलें, जिसमें आपकी शुरुआती खोज और काम के वेब पेज शामिल हों.
- Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
- अपनी स्क्रीन के बीच में, 'ब्राउज़ करना फिर से शुरू करें' कार्ड देखें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद कार्ड में, ज़्यादा
सभी को नए टैब ग्रुप में खोलें पर क्लिक करें.
किसी खास कार्ड को छिपाना
'नया टैब' पेज से किसी खास खोज को हटाएं. ऐसा तब करें, जब आपको उसे फिर से न खोजना हो.
- Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
- अपनी स्क्रीन के बीच में, 'ब्राउज़ करना फिर से शुरू करें' कार्ड देखें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद कार्ड में, ज़्यादा
[search] छिपाएं पर क्लिक करें.
एक से ज़्यादा डिवाइसों पर ब्राउज़ करते समय, अपने मौजूदा डिवाइस पर किसी भी डिवाइस से, आखिरी बार खोले गए टैब में आसानी से दोबारा ब्राउज़िंग शुरू की जा सकती है.
अहम जानकारी:
- पक्का करें कि आपने सभी डिवाइसों पर एक ही Google खाते से साइन इन किया हो.
- पक्का करें कि हाल ही के टैब, पिछले 24 घंटों में खोले गए हों.
- ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा सभी भाषाओं में काम न करे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
- “इन टैब के साथ जारी रखें” कार्ड में जाकर, वह टैब चुनें जिसे आपको खोलना है.
सलाह:
- “इन टैब के साथ जारी रखें” कार्ड को छिपाने के लिए, ज़्यादा
अन्य डिवाइसों के टैब न दिखाएं को चुनें.
- “इन टैब के साथ जारी रखें” कार्ड को फिर से दिखाने के लिए, कार्ड दिखाने की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीका जानें.
मैनेज किए जा रहे कुछ डिवाइसों पर, Chrome उन Drive फ़ाइलों के शॉर्टकट बनाता है जिनकी आपको ज़रूरत हो सकती है. साथ ही, उन फ़ाइलों को अपने-आप आपके 'नया टैब' पेज पर जोड़ देता है. "Drive का प्राथमिकता" कार्ड कई वजहों से आपके 'नया टैब' पेज पर दिखता है. उदाहरण के लिए, फ़ाइलों को तब प्राथमिकता दी जा सकती है और वे 'नया टैब' पेज पर दिख सकती हैं, जब:
- कोई व्यक्ति फ़ाइल में नई टिप्पणी करता है.
- फ़ाइल को आपकी अगली मीटिंग के साथ अटैच किया जाता है.
"Drive का प्राथमिकता" कार्ड एक बार में तीन फ़ाइलें दिखाता है. यह कार्ड आपके वेब शॉर्टकट के नीचे दिखता है.
कंप्यूटर पर, "Drive का प्राथमिकता" कार्ड नहीं दिखेगा.
अपने 'नया टैब' पेज पर Drive प्राथमिकता कार्ड छिपाना
- Chrome खोलें.
- अगर कोई टैब अपने-आप न दिखे, तो नया टैब खोलें.
- "Drive का प्राथमिकता" कार्ड में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- किसी विकल्प को चुनें:
- Drive के प्राथमिकता कार्ड के कॉन्टेंट को खारिज करने के लिए, अभी छिपाएं को चुनें.
- Drive के प्राथमिकता कार्ड का दिखना बंद करने के लिए, Google Drive फ़ाइलें कभी न दिखाएं को चुनें.