Chrome में 'नया टैब' पेज को पसंद के मुताबिक बनाना

अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के आधार पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि 'नया टैब' पेज पर खोज बॉक्स के नीचे क्या दिखेगा.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

नए टैब को खोलने पर, खोज बॉक्स के नीचे आपको उन वेबसाइटों के आइकॉन दिख सकते हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं. अगर आपने Chrome का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है, तो आपको यहां कुछ लोकप्रिय साइटों के सुझाव दिखेंगे.
  • किसी साइट पर जाने के लिए, उसके आइकॉन पर टैप करें.
  • साइट हटाने के लिए, उसके आइकॉन को दबाकर रखें. इसके बाद, हटाएं पर टैप करें.

वहीं से जारी रखें जहां आपने छोड़ा था

एक से ज़्यादा डिवाइसों पर ब्राउज़ करते समय, अपने मौजूदा डिवाइस पर किसी भी डिवाइस से, आखिरी बार खोले गए टैब में आसानी से दोबारा ब्राउज़िंग शुरू की जा सकती है.

अहम जानकारी:

  • पक्का करें कि आपने सभी डिवाइसों पर एक ही Google खाते से साइन इन किया हो.
  • पक्का करें कि हाल ही के टैब, पिछले 24 घंटों में खोले गए हों.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब नया टैब पर टैप करें.
  3. “इस टैब का इस्तेमाल करके जारी रखें” में जाकर, अपने किसी भी डिवाइस के आखिरी टैब पर टैप करें.
    • “इस टैब का इस्तेमाल करके जारी रखें” को छिपाने के लिए:
      1. इस टैब का इस्तेमाल करके जारी रखें को दबाकर रखें.
      2. “इस टैब का इस्तेमाल करके जारी रखें” को छिपाएं पर टैप करें.

सुझाए गए लेख मैनेज करना

नया टैब खोलने पर, आपको 'डिस्कवर' में सुझाए गए लेख दिख सकते हैं. अगर आपने Google खाते से Chrome में साइन इन किया है, तो आपको अपनी सेटिंग के आधार पर, हाल ही की वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के मुताबिक लेख के सुझाव मिलेंगे. ये सुझाव, पहले सुझाए गए लेखों के साथ हुए आपके इंटरैक्शन पर भी आधारित होते हैं. जैसे, सुझाए गए किसी लेख पर टैप करना या उसे स्क्रोल करके तुरंत आगे बढ़ना.

सलाह:

  • अगर आपने बताया है कि आपको किसी विषय या पब्लिशर की खबरें पसंद नहीं है, तो आपको उस विषय या पब्लिशर की खबरों से जुड़े सुझाव दोबारा नहीं मिलेंगे.
  • अपने iPhone या iPad पर “फ़ॉलो किया जा रहा है” सेक्शन में नए लेख ढूंढने के लिए, मैन्युअल तरीके से साइटों और खोजों को फ़ॉलो करें.
अपने कार्ड और फ़ीड को पसंद के मुताबिक बनाना

'नया टैब' पेज पर कार्ड और फ़ीड के दिखने के तरीके में बदलाव करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब नया टैब पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. 'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, साइट के शॉर्टकट, कार्ड या डिस्कवर फ़ीड को चालू या बंद किया जा सकता है.
    • साइट के शॉर्टकट: ये उन साइटों के शॉर्टकट होते हैं जिन्हें आपने हाल ही में अपने डिवाइस पर विज़िट किया है.
    • कार्ड: ये आपके लिए, अलग-अलग समय पर सबसे ज़्यादा काम की सुविधाएं हैं.
      1. आपको जो कार्ड देखने हैं उन्हें पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, कार्ड पर टैप करें.
      2. इनमें से किसी भी सुविधा को चालू या बंद करें:
    • डिस्कवर फ़ीड: आपके हिसाब से बनाया गया एक फ़ीड. इसमें खबरें, खेल-कूद, और मौसम की जानकारी शामिल होती है.
      1. डिस्कवर फ़ीड पर टैप करें.
      2. इनमें से कोई एक चुनें:
        • फ़ॉलो किया जा रहा है: अपनी पसंद के विषयों और खोजों को मैनेज करें.
        • छिपा हुआ: अपने खाते से छिपाए गए विषयों को ढूंढें और उनमें बदलाव करें.
        • गतिविधि: अपने Google खाते का डेटा कंट्रोल करें.

अहम जानकारी: “साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट”, “कार्ड”, और “डिस्कवर फ़ीड” डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होते हैं.

'डिस्कवर' का कॉन्टेंट मैनेज करना
आपके पास उस गतिविधि को मैनेज करने का विकल्प होता है जिसका इस्तेमाल करके, 'डिस्कवर' के सुझावों को आपकी दिलचस्पी के मुताबिक बनाया जाता है:
  • नई गतिविधि के आधार पर सुझाव पाना बंद करें:
    1. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग इसके बाद मैनेज करेंइसके बाद गतिविधि पर टैप करें.
    2. बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद गतिविधि कंट्रोल पर टैप करें.
    3. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करें.
  • हर लेख को मिटाएं: अगर आपने Google खाते में साइन इन किया है, तो मेरी गतिविधि में जाकर, डिस्कवर फ़ीड में मौजूद गतिविधि का डेटा देखा और मिटाया जा सकता है.
  • नए लेख पाएं: अपने डिस्कवर फ़ीड पर नया कॉन्टेंट देखने के लिए, स्क्रीन को सबसे ऊपर से नीचे की ओर खीचें.
'डिस्कवर' के लेखों को चालू या बंद करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग इसके बाद बंद करें या चालू करें पर टैप करें.
सुझाए गए लेख को पसंद के हिसाब से मैनेज करना
अहम जानकारी: इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करना होगा.
  • सुझाए गए सभी लेखों से जुड़ी पसंद मैनेज करने के लिए, "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग इसके बाद मैनेज करेंइसके बाद पसंद पर टैप करें.
  • अपनी पसंद के बारे में Chrome को बताने के लिए, 'डिस्कवर' में किसी लेख के बगल में मौजूद, ज़्यादा इसके बाद [विषय] के कॉन्टेंट में दिलचस्पी नहीं है या [पब्लिशर] का कॉन्टेंट न दिखाएं पर टैप करें.
खास लेखों को प्रबंधित करना

लेख हटाने के लिए:

  1. लेख में सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. इसे छिपाएं पर टैप करें.

अगर आपको बाद में पढ़ने के लिए, कोई लेख सेव करना है, तो:

  1. लेख वाले सेक्शन को दबाकर रखें या ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. रीडिंग लिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.

लेख को नए टैब में खोलने के लिए:

  1. लेख वाले सेक्शन को दबाकर रखें या ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. नए टैब में खोलें पर टैप करें.

किसी लेख की झलक देखने के लिए:

  1. लेख को दबाकर रखें.
  2. लेख को खोलने के लिए, लेख की झलक पर टैप करें.

लिंक की झलक बंद करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. कॉन्टेंट सेटिंग ढूंढें और उस पर टैप करें.
  4. लिंक की झलक दिखाएं को बंद करें.
Chrome के इस्तेमाल से जुड़ी सलाह देने वाले कार्ड मैनेज करना

अपने iPhone या iPad पर Chrome की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, 'Chrome के सुझाव' सुविधा का इस्तेमाल करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. Chrome के इस्तेमाल से जुड़ी सलाह देने वाले कार्ड को मैनेज करने के लिए:
    • कार्ड की सेटिंग वाले मेन्यू से:
      1. कार्ड पर, बाईं ओर स्वाइप करके सेटिंग Edit Magic Stack आइकॉन पर जाएं.
      2. Chrome से जुड़ी सलाह को चालू या बंद करें.
    • 'होम पेज को पसंद के मुताबिक बनाएं' सेक्शन में जाकर:
      1. नया टैब नया टैब पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर बाईं ओर, बदलाव करें इसके बाद कार्ड पर टैप करें.
      3. Chrome से जुड़ी सलाह को चालू या बंद करें.
'नया टैब' पेज पर सुरक्षा जांच करना

'नया टैब' पेज पर, सुरक्षा जांच कार्ड देखकर इनकी समीक्षा करें:

  • Google Password Manager में सेव किए गए ऐसे पासवर्ड जो हैक हुए हैं या चोरी हुए हैं.
  • सुरक्षित ब्राउज़िंग की स्थिति.

सलाह:

किसी अन्य भाषा की खबरें दिखाना या छिपाना

किसी अन्य भाषा की खबरें छिपाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब खोलें.
  3. "डिस्कवर" ढूंढें.
  4. खबर में सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद [भाषा] में खबरें न दिखाएं पर टैप करें.
    • अपडेट किए गए विकल्प के हिसाब से खबरें देखने के लिए, स्क्रीन पर ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करके रीफ़्रेश करें.

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा सभी खबरों के लिए उपलब्ध न हो.

किसी दूसरी भाषा में खबरें देखने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब खोलें.
  3. "डिस्कवर" ढूंढें.
  4. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद मैनेज करें इसके बाद छिपा हुआ पर टैप करें.
  5. "जानकारी के टाइप" में जाकर, उस भाषा को छिपी हुई भाषाओं की सूची में से हटाएं जिसमें अब आपको खबरें देखनी हैं.
'फ़ॉलो किया जा रहा है' सेक्शन में मौजूद साइटों को फ़ॉलो और अनफ़ॉलो करना

अगर Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन है, तो साइटों और खोजों को फ़ॉलो और मैनेज किया जा सकता है. किसी साइट को फ़ॉलो करने के लिए:

  1. उस साइट पर जाएं जिसे फ़ॉलो करना है.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ॉलो करें पर टैप करें.

खोज को फ़ॉलो करने के लिए:

  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार में अपना पसंदीदा विषय खोजें.
  3. नतीजों में, फ़ॉलो करें या इस खोज को फ़ॉलो करें पर टैप करें.

फ़ॉलो की गई साइटों और खोजों को एक ही जगह पर ढूंढने और मैनेज करने के लिए:

  1. "फ़ॉलो किया जा रहा है" के बगल के मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मैनेज करें इसके बाद पसंदीदा विषय पर टैप करें.
  2. वह साइट या खोज चुनें जिसे अनफ़ॉलो करना है.
  3. फ़ॉलो किए जा रहे पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9365345987378178173
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false