Chrome में 'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के आधार पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि 'नया टैब' पेज पर खोज बॉक्स के नीचे क्या दिखेगा.

कंप्यूटर पर, इन चीज़ों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • इमेज और रंग वाली थीम
  • दिखने वाला कॉन्टेंट

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

नया टैब खोलने पर, खोज बॉक्स के नीचे आपको वे वेबसाइटें दिख सकती हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं. इसके अलावा, आपको उन वेबसाइटों के शॉर्टकट भी दिख सकते हैं जिन्हें आपने चुना है.

शॉर्टकट या सबसे ज़्यादा देखी गई वेबसाइटों के बीच स्विच करने के लिए:
  1. Chrome खोलें.
  2. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. “शॉर्टकट” में जाकर, मेरे शॉर्टकट या सबसे ज़्यादा देखी गई साइटें को चुनें.
  4. शॉर्टकट छिपाने के लिए, शॉर्टकट दिखाएं को बंद करें.
किसी साइट को हटाने या उसमें बदलाव करने के लिए:
  1. साइट के आइकॉन पर कर्सर ले जाएं. 
  2. आइकॉन के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. शॉर्टकट में बदलाव करें या हटाएं चुनें.

अहम जानकारी सुझाए गए लेख आपके कंप्यूटर पर Chrome के होम पेज पर नहीं दिखते. 

ब्राउज़र की थीम बदलना

अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड की इमेज जोड़ना

Chrome में बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, थीम की कैटगरी और खास कलेक्शन में से किसी इमेज को चुना जा सकता है. इसके अलावा, कोई इमेज अपलोड भी की जा सकती है.

  1. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं  पर क्लिक करें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल इसके बाद Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है.
  2. “दिखने का तरीका” में, थीम बदलें को चुनें.
  3. इसके बाद, ये काम करें:
    • गैलरी से कोई थीम चुनें.
    • एक इमेज अपलोड करें को चुनें.

अपलोड की गई इमेज या चुनी गई थीम के हिसाब से, Chrome ब्राउज़र के रंग का अपने-आप सुझाव देता है. अगर आपको सुझाया गया रंग पसंद न आए, तो “दिखने का तरीका” में जाकर कोई दूसरा रंग चुनें.

थीम को रीसेट करने के लिए, पैनल के सबसे नीचे, Chrome को डिफ़ॉल्ट थीम पर रीसेट करें को चुनें.

सलाह: बैकग्राउंड को रोज़ाना बदलने के लिए, किसी कलेक्शन पर क्लिक करें और रोज़ रीफ़्रेश करें को चालू करें.

अपने ब्राउज़र का रंग बदलना

  1. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं  पर क्लिक करें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल इसके बाद Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है. 
  2. “दिखने का तरीका” में जाकर, उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक चुनें. 
    • कोई थीम चुनने पर, Chrome ऐसे रंगों के सुझाव देता है जो एक साथ अच्छे लगते हैं.

Chrome में गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना

  1. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल इसके बाद Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है. 
  2. “दिखने का तरीका” में जाकर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • हल्के रंग वाली थीम : Chrome की थीम हल्के रंग की होगी.
    • गहरे रंग वाली थीम : Chrome की थीम गहरे रंग की होगी.
    • डिवाइस वाली थीम : Chrome की थीम आपके डिवाइस की थीम के अनुसार सेट होगी.

गहरे रंग वाले मोड या गहरे रंग वाली थीम के बारे में ज़्यादा जानें

'नया टैब' पेज पर Chrome Cards का इस्तेमाल करना

Chrome आपकी गतिविधि के आधार पर, आपकी पसंद का कॉन्टेंट चुनता है. आपके कार्ड 'नया टैब' पेज पर दिखें, इसके लिए आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. कार्ड में किसी आइटम पर क्लिक करने पर, कॉन्टेंट उसी टैब में खुलता है.

Chrome Cards की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने कार्ड देखे जा सकते हैं.
  • किसी कार्ड के कॉन्टेंट को खारिज किया जा सकता है या किसी कार्ड को चालू और बंद किया जा सकता है.
  • अपने कार्ड पर क्लिक करके, अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट और साइटें ढूंढी जा सकती हैं.

कार्ड चालू या बंद करना

  1. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  2. कार्ड इसके बाद कार्ड को पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. वे कार्ड चुनें जिन्हें आपको दिखाना या छिपाना है.
अपने 'नया टैब' पेज पर फिर से ब्राउज़ करना शुरू करें

आपके Chrome के ब्राउज़िंग इतिहास और खोजों को व्यवस्थित करने का एक तरीका है, उन्हें ग्रुप में बांटना.

कार्ड पर क्लिक करके ब्राउज़िंग को आसानी से फिर से शुरू किया जा सकता है:

  • 'नया टैब' पेज पर, अपने ब्राउज़िंग इतिहास से साइटों पर क्लिक करें.
  • 'नया टैब' पेज पर, मिलती-जुलती खोजों पर क्लिक किया जा सकता है.

सभी नतीजे खोलें

टैब का नया ग्रुप खोलें, जिसमें आपकी शुरुआती खोज और काम के वेब पेज शामिल हों.

  1. Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
  2. अपनी स्क्रीन के बीच में, 'ब्राउज़िंग फिर से शुरू करें' कार्ड देखें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद कार्ड में, ज़्यादा और देखें इसके बाद सभी को नए टैब ग्रुप में खोलें पर क्लिक करें.

किसी खास कार्ड को छिपाना

'नया टैब' पेज से किसी खोज को हटाएं. ऐसा तब ही करें, जब आपको उसे फिर से न खोजना हो.

  1. Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
  2. अपनी स्क्रीन के बीच में, 'ब्राउज़िंग फिर से शुरू करें' कार्ड देखें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद कार्ड में, ज़्यादा और देखें इसके बाद [search] छिपाएं पर क्लिक करें.

ब्राउज़िंग को फिर से शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Chrome में अपने कार्ट का इस्तेमाल शुरू करना
जब खुदरा दुकानदार के कार्ट में आइटम जोड़े जाएं और पैसे न चुकाए जाएं, तो आपको 'नया टैब' पेज में कार्ट का लिंक मिल सकता है. 

अहम जानकारी: Chrome में, कार्ट 14 दिन या पैसे चुकाए जाने तक दिखते हैं.

अपने कार्ट में मौजूद आइटम पर छूट पाना

कभी-कभी, खुदरा दुकानदार आपके कार्ट में मौजूद सामान पर छूट का ऑफ़र देते हैं. छूट की सूचना पाने के लिए:

  1. जब Google आपसे अनुमति मांगे, तो छूट पाएं पर क्लिक करें.
  2. कार्ट के सबसे ऊपर, छूट वाला बैज देखें.
  3. खुदरा दुकानदार की साइट पर जाने के लिए, बैज पर क्लिक करें.
  4. आपकी खरीदारी पर छूट अपने-आप लागू होती है.
    • अगर छूट अपने-आप लागू नहीं हुई है, तो मैन्युअल तरीके से छूट के कोड को कॉपी करके चिपकाएं.

खास खुदरा दुकानदारों को छिपाना

  1. Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
  2. अपनी स्क्रीन के बीच में मौजूद बुकमार्क के नीचे, उस खुदरा दुकानदार को ढूंढें जिसे छिपाना है.
  3. आपको जो कार्ट छिपाना है उसके सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. किसी विकल्प को चुनें:
    • कार्ट के कॉन्टेंट में कोई बदलाव पूरा होने तक अपने स्टोर का नाम छिपाने के लिए, [खुदरा दुकानदार का नाम] छिपाएं को चुनें.
    • स्टोर की जानकारी को हमेशा के लिए छिपाना है, तो [खुदरा दुकानदार का नाम] न दिखाएं को चुनें.

अपने कार्ट छिपाना

  1. Chrome में नया टैब या विंडो खोलें.
  2. अपनी स्क्रीन के बीच में, "आपके कार्ट" के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. किसी विकल्प को चुनें:
    • कोई बदलाव पूरा होने तक अपने कार्ट खारिज करने के लिए, इन कार्ट को छिपाएं को चुनें.
    • कार्ट दिखना बंद करने के लिए, कार्ट न दिखाएं को चुनें.
Chrome में Drive के प्राथमिकता कार्ड का इस्तेमाल करना

मैनेज किए जा रहे कुछ डिवाइसों पर, Chrome उन Drive फ़ाइलों के शॉर्टकट बनाता है जिनकी आपको ज़रूरत हो सकती है. साथ ही, उन फ़ाइलों को अपने-आप आपके 'नया टैब' पेज पर जोड़ देता है. "Drive का प्राथमिकता" कार्ड कई वजहों से आपके 'नया टैब' पेज पर दिखता है. उदाहरण के लिए, फ़ाइलों को तब प्राथमिकता दी जा सकती है और वे 'नया टैब' पेज पर दिख सकती हैं, जब:

  • कोई व्यक्ति फ़ाइल में नई टिप्पणी करता है.
  • फ़ाइल को आपकी अगली मीटिंग के साथ अटैच किया जाता है.

"Drive का प्राथमिकता" कार्ड एक बार में तीन फ़ाइलें दिखाता है. यह कार्ड आपके वेब शॉर्टकट के नीचे दिखता है.

कंप्यूटर पर, "Drive का प्राथमिकता" कार्ड नहीं दिखेगा.

अपने 'नया टैब' पेज पर Drive प्राथमिकता कार्ड छिपाना

  1. Chrome खोलें.
  2. अगर कोई टैब अपने-आप न दिखे, तो नया टैब खोलें.
  3. "Drive का प्राथमिकता" कार्ड में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  4. किसी विकल्प को चुनें:
    • Drive के प्राथमिकता कार्ड के कॉन्टेंट को खारिज करने के लिए, अभी छिपाएं को चुनें.
    • Drive के प्राथमिकता कार्ड का दिखना बंद करने के लिए, Google Drive फ़ाइलें कभी न दिखाएं को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10036567104728462510
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false