तेज़ी से टास्क पूरे करने के लिए, 'Chrome ऐक्शंस' का इस्तेमाल करना

सेटिंग में बदलाव करने के लिए, 'Chrome ऐक्शन' का इस्तेमाल किया जा सकता है या Chrome के पता बार की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
'Chrome ऐक्शंस' सुविधा इस्तेमाल करने के लिए:
  1. पता बार में, अपनी पसंद का टास्क डालें.
  2. जब खोज बार के नीचे ऐक्शन चिप दिखे, तब उस पर क्लिक करें.
कार्रवाई कार्रवाई को ट्रिगर करने वाले शब्दों के उदाहरण टास्क

उत्पादकता

दस्तावेज़ बनाएं

  • “Google दस्तावेज़ बनाएं”
  • “Google Workspace दस्तावेज़ खोलें”
  • “Google Workspace दस्तावेज़ बनाएं”

नया 'Google दस्तावेज़' बनाएं और उसे खोलें.

इवेंट बनाएं

  • “Google Calendar पर न्योता बनाएं”
  • “Google Calendar पर नया न्योता बनाएं”
  • “Google पर न्योता शेड्यूल करें”

Google Calendar पर नया इवेंट बनाएं और उसे खोलें.

फ़ॉर्म बनाएं

  • “Google पर सर्वे शुरू करें”
  • “नया Google Workspace फ़ॉर्म”
  • “नया Google Workspace फ़ॉर्म बनाएं”

नया 'Google फ़ॉर्म' बनाएं और उसे खोलें.

नोट बनाएं

  • “नया Google नोट”
  • “Google Workspace नोट बनाएं”
  • “Google Workspace नोट खोलें”

Google Keep में नया नोट बनाएं और उसे खोलें.

प्रज़ेंटेशन बनाएं

  • “Google Workspace डेक बनाएं”
  • “नया Google प्रज़ेंटेशन”
  • “Google पर प्रज़ेंटेशन बनाना शुरू करें”

Google Slides पर नया प्रज़ेंटेशन बनाएं और उसे खोलें.

शीट बनाएं

  • “Google Chrome पर शीट खोलें”
  • “Google Workspace स्प्रेडशीट बनाएं”
  • “नई Google Workspace स्प्रेडशीट”

नई 'Google शीट' बनाएं और उसे खोलें.

साइट बनाएं

  • “Google साइट बनाएं”
  • “Google Workspace साइट बनाएं”
  • “Google Workspace साइट खोलें”

नई 'Google साइट' बनाएं और उसे खोलें.

डाउनलोड मैनेज करें

  • “Chrome से किए गए डाउनलोड देखें”
  • “ब्राउज़र से किए गए डाउनलोड की जगह बदलें”
  • “Chrome ब्राउज़र से किए गए डाउनलोड कंट्रोल करें”

अपने डाउनलोड देखें, ढूंढें, और मिटाएं.

Chrome से जुड़ी सलाह पाएं

  • “Google Chrome की नई सुविधाएं”
  • “Google Chrome की सुविधाओं के बारे में जानें”
  • “Chrome की सुविधाएं”

बेहतर तरीके से ब्राउज़ करने के लिए, सलाह और शॉर्टकट के बारे में बताने वाला पेज खोलें.

यह टैब शेयर करें

  • “यह पेज शेयर करें”
  • “लिंक शेयर करें”
  • “यह पेज कास्ट करें”

चुनें कि आपको किसी पेज को कैसे या कहां शेयर करना है.

पेज का अनुवाद करें

  • “पेज की भाषा बदलें”
  • “इस पेज का अनुवाद करें”
  • “वेब पेज का अनुवाद करें”

“पेज का अनुवाद करें” पॉपओवर दिखाएं.

Chrome अपडेट करें

  • “ब्राउज़र अपडेट करें”
  • “Google Chrome को अपग्रेड करें”
  • “Chrome के अपडेट”

"सेटिंग" में जाकर, “Chrome के बारे में जानकारी” पेज खोलें.

निजता से जुड़ी कार्रवाई

Google का पासवर्ड बदलें

  • “Gmail का पासवर्ड बदलें”
  • “Gmail का पासवर्ड रीसेट करें”
  • “Gmail पर अपना पासवर्ड बदलें”

अपने पासवर्ड की पुष्टि करें और उसे बदलें.

ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं

  • “ब्राउज़िंग इतिहास मिटाना”
  • “कैश मेमोरी मिटाएं”
  • “कुकी मिटाएं”
  • “Chrome पर मौजूद कुकी मिटाएं”

"सेटिंग" में जाकर, “ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं” पेज खोलें.

सभी गुप्त विंडो बंद करें

  • “गुप्त मोड बंद करें”
  • “गुप्त विंडो बंद करें”
  • “गुप्त मोड बंद करें”

खुली हुई सभी गुप्त विंडो बंद करें.

कुकी मैनेज करें

  • “सभी कुकी ब्लॉक करें”
  • “कुकी मैनेज करें”
  • “सभी कुकी को अनुमति दें”

"सेटिंग" में जाकर, “कुकी और साइट का अन्य डेटा” पेज खोलें.

Google खाते की निजता सेटिंग मैनेज करें

  • “Google पर निजता सेटिंग”
  • “Google पर अपनी निजता सेटिंग में बदलाव करें”
  • “Google पर निजता सेटिंग में बदलाव करें”

अपनी निजता सेटिंग देखें और उनमें बदलाव करें.

पासवर्ड मैनेज करें

  • “पासवर्ड में बदलाव करें”
  • “पासवर्ड बदलें”
  • “क्रेडेंशियल अपडेट करें”
  • "पासवर्ड"

"सेटिंग" में जाकर, “पासवर्ड” पेज खोलें.

पैसे चुकाने के तरीके मैनेज करें

  • “क्रेडिट कार्ड की जानकारी में बदलाव करें”
  • “कार्ड की जानकारी अपडेट करें”
  • “पैसे चुकाने के तरीके मैनेज करना”

"सेटिंग" में जाकर, “पैसे चुकाने के तरीके” पेज खोलें.

सुरक्षा की सेटिंग मैनेज करें

  • “सुरक्षित तरीके से ब्राउज़ करें”
  • “सुरक्षा कुंजियों को मैनेज करें”
  • “सर्टिफ़िकेट बदलें”

"सेटिंग" में जाकर, “सुरक्षा” पेज खोलें.

गुप्त विंडो खोलें

  • “गुप्त”
  • “निजी टैब लॉन्च करें”
  • “निजी विंडो खोलें”

नई गुप्त विंडो खोलें.

Chrome की सुरक्षा जांच करें

  • “सुरक्षा जांच”
  • “सुरक्षा जांच करने का तरीका”
  • “पासवर्ड चेकअप की सुविधा इस्तेमाल करें”
  • “सुरक्षा जांच करें”

"सेटिंग" में जाकर, “सुरक्षा जांच” पेज खोलें.

अपना Chrome इतिहास देखें

  • “Chrome इतिहास देखें”
  • “यूआरएल का इतिहास देखें”
  • “Google Chrome इतिहास देखें”

अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखें और उसे मिटाएं.

मनमुताबिक बनाना

Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं

  • “Chrome के रंग बदलें”
  • “Chrome की थीम मैनेज करें”
  • “Chrome के बैकग्राउंड को पसंद के मुताबिक बनाएं”

Chrome के होम पेज और “नया टैब” पेज को पसंद के मुताबिक बनाएं.

फ़ॉन्ट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं

  • “ब्राउज़र के फ़ॉन्ट में बदलाव करें”
  • “ब्राउज़र के फ़ॉन्ट को कंट्रोल करें”
  • “Chrome में फ़ॉन्ट कंट्रोल करें”

अपनी फ़ॉन्ट सेटिंग देखें और उनमें बदलाव करें.

अपना फ़ोन ढूंढें

  • “मेरा फ़ोन ढूंढें”
  • “मेरा फ़ोन कहां है”
  • “मेरा फ़ोन ढूंढने में मेरी मदद करें”

“अपना डिवाइस ढूंढें” पेज पर जाएं.

सुलभता सेटिंग मैनेज करें

  • “सुलभता सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं”
  • “कम दृष्टि से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करें”
  • “कैप्शन की सेटिंग देखें”
  • “सहायक टेक्नोलॉजी को कंट्रोल करें”

अपनी सुलभता सेटिंग देखें और उनमें बदलाव करें.

पते मैनेज करें

  • “पतों में बदलाव करें”
  • “पता जोड़ें”
  • “शिपिंग पता बदलें”

"सेटिंग" में जाकर, “पते वगैरह” पेज खोलें.

Google खाता मैनेज करें

  • “अपना Google खाता मैनेज करें”
  • “Google खाता ठीक करें”
  • “अपना Google खाता कंट्रोल करें”

myaccount.google.com खोलें.

सर्च इंजन मैनेज करें

  • “कस्टम इंजन को कंट्रोल करें”
  • “खोजने के लिए टैब में बदलाव करें”
  • “साइट के सर्च इंजन में बदलाव करें”
  • “अपनी पसंद के मुताबिक खोज के नतीजे पाने की सुविधा को कंट्रोल करें”

कस्टम सर्च इंजन की सेटिंग बदलें.

सेटिंग मैनेज करें

  • “Chrome की सेटिंग में बदलाव करें”
  • “ब्राउज़र सेटिंग बदलें”
  • “सेटिंग की समीक्षा करें”

Chrome की सेटिंग देखें और उनमें बदलाव करें.

साइट की सेटिंग मैनेज करें

  • “साइट की सेटिंग कंट्रोल करना”
  • “साइट की अनुमतियां बदलें”
  • “अनुमतियां बदलें”

"सेटिंग" में जाकर, “साइट की सेटिंग” पेज खोलें.

सिंक को मैनेज करें

  • “सिंक की प्रोसेस में बदलाव करें”
  • “Chrome सिंक की सुविधा को बदलें”
  • “सिंक की प्रोसेस मैनेज करें”

"सेटिंग" में जाकर, “बेहतर” पेज खोलें.

गेम का आनंद लेने से जुड़ी कार्रवाई

Chrome Dino गेम खेलें

  • “Chrome Dino”
  • “Chrome Dinosaur खेलें”
  • “Chrome Dino खेलें”

गेम खेलें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8931696721861501653
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false