Chrome से प्रिंट करें

अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की मदद से, Chrome से प्रिंट किया जा सकता है.

Chromebook से प्रिंट करने के लिए, प्रिंटर को सेट अप करने का तरीका जानें.

स्टैंडर्ड प्रिंटर से प्रिंट करना

अपना प्रिंटर सेट अप करने के लिए, उस कंपनी के निर्देशों का पालन करें जिसने आपका प्रिंटर बनाया है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. वह पेज, इमेज या फ़ाइल खोलें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं.
  3. फ़ाइल इसके बाद प्रिंट करें पर क्लिक करें. आप चाहें, तो कीबोर्ड शॉर्टकट भी इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • Windows और Linux: Ctrl + p
    • Mac: ⌘ + p
  4. इसके बाद, आपको एक विंडो दिखेगी. इस विंडो में जाकर, प्रिंट का डेस्टिनेशन चुनें और प्रिंट की सेटिंग में अपने हिसाब से बदलाव करें.
  5. प्रिंट करें पर क्लिक करें. 

'प्रिंट की झलक' सुविधा का इस्तेमाल करके, दस्तावेज़ों को Google Drive में सेव करना

आप 'प्रिंट की झलक' सुविधा का इस्तेमाल करके, दस्तावेज़ों को Google Drive में सेव कर सकते हैं.

'प्रिंट की झलक' सुविधा का इस्तेमाल करके, दस्तावेज़ों को सेव करने के लिए

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने Google Drive एक्सटेंशन में सेव करें को इंस्टॉल किया हो.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. वह पेज, इमेज या फ़ाइल खोलें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं.
  3. फ़ाइल इसके बाद प्रिंट करें पर क्लिक करें. आप चाहें, तो कीबोर्ड शॉर्टकट भी इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • Windows और Linux: Ctrl + p
    • Mac: ⌘ + p
  4. इसके बाद, आपको एक विंडो दिखेगी. इस विंडो में जाकर, “Drive में सेव करें” को डेस्टिनेशन के तौर पर चुनें. मुमकिन कि आपको यह विकल्प, “ज़्यादा देखें” में जाकर, मैन्युअल तरीके से चुनना पड़े.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Drive for desktop की मदद से सेव करने के लिए:

अहम जानकारी: 'प्रिंट की झलक' सुविधा का इस्तेमाल करके दस्तावेज़ों को Google Drive में सेव करने के लिए, पक्का करें कि आपने Drive for desktop इंस्टॉल किया हो.

  1. PDF के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.
  2. Drive for desktop पर PDF अपलोड करें.

Google Drive की वेबसाइट का इस्तेमाल करके, दस्तावेज़ों को Google Drive में अपलोड करने के लिए:

  1. PDF के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.
  2. drive.google.com पर जाएं.
  3. + पर क्लिक करें और फ़ाइल अपलोड करें चुनें.
  4. कोई फ़ोल्डर चुनें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2169254771332673726
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false