Chrome से प्रिंट करें

अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की मदद से, Chrome से प्रिंट किया जा सकता है.

अपने डिवाइस से दस्तावेज़ों को प्रिंट करना

आप अपने Android डिवाइस पर मौजूद Chrome से दस्तावेज़ों को प्रिंट कर सकते हैं. अपने फ़ोन से दस्तावेज़ों को प्रिंट करने के लिए, ऐसा प्रिंटर जोड़ें जिस पर वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से फ़ाइलें भेजी जा सकें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. वह पेज, इमेज या फ़ाइल खोलें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
  4. प्रिंट करें प्रिंट करें को चुनें.
  5. सबसे ऊपर, कोई प्रिंटर चुनें.
  6. किसी भी प्रिंट सेटिंग को बदलने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  7. प्रिंट करें प्रिंट करें पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15920561806621656642
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false