Chrome में नई सुविधाओं की जांच करना

आप सुविधाओं को Chrome में जोड़े जाने और सुझाव देने से पहले उनकी जांच कर सकते हैं.

Tip: To try experiments in Search on Chrome, including AI-powered experiences, learn how to sign up for Search Labs.

सुविधाओं को चालू या बंद करना

नई सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, Chrome Beta को डाउनलोड करें.

  1. Chrome खोलें.
  2. पता बार के आगे, एक्सपेरिमेंट को चुनें.
  3. सुविधा के नाम और ब्यौरे के आगे, डाउन ऐरो इसके बाद चालू है को चुनें.
  4. अपना ब्राउज़र रीस्टार्ट करें.

सुविधाओं के बारे में सुझाव, शिकायत या राय देना

अगर आप किसी सुविधा की जांच कर रहे हैं, तो आप इन चीज़ों के बारे में सुझाव, शिकायत या राय दे सकते हैं:

  • सुविधा से जुड़ा आपका अनुभव
  • सुविधा से जुड़ी समस्याएं
  • सुझाए गए सुधार

सुझाव देने के लिए:

  1. Chrome खोलें.
  2. पता बार के आगे, एक्सपेरिमेंट को चुनें.
  3. सुविधा के नाम और ब्यौरे के आगे, सुझाव, शिकायत या राय भेजें को चुनें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2117335020013160816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false