Chrome में लाइव कैप्शन का इस्तेमाल करना

कंप्यूटर पर Chrome ब्राउज़र से वीडियो, पॉडकास्ट, गेम, लाइव स्ट्रीम, वीडियो कॉल या अन्य ऑडियो मीडिया के लिए, अपने-आप कैप्शन जनरेट होने के लिए, लाइव कैप्शन की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑडियो और कैप्शन, डिवाइस पर प्रोसेस किए जाते हैं और उसी पर ही सेव रहते हैं.
लाइव कैप्शन की सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

लाइव कैप्शन चालू करने का तरीका:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग चुनें.
  3. सेटिंग पेज पर सबसे नीचे, सुलभता चुनें.
  4. लाइव कैप्शन चालू करें.

जानकारी:

  • किसी वीडियो में कैप्शन चालू करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, मीडिया कंट्रोल मीडिया नियंत्रण को चुनें.
  • अपने-आप चलने वाले वीडियो में लाइव कैप्शन की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो की आवाज़ चालू करें.
  • आवाज़ वाले टैब से हटाने के लिए चुनने पर, कर्सर घुमाने पर दिखने वाले बबल में लाइव कैप्शन दिखेंगे, जिन्हें खींचकर छोड़ा जा सकता है. ऑडियो वाले टैब पर वापस जाने के लिए, चुनें.

लाइव कैप्शन बंद करने का तरीका:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग चुनें.
  3. सेटिंग पेज पर सबसे नीचे, सुलभता चुनें.
  4. लाइव कैप्शन बंद करें.

अपने कैप्शन पसंद के मुताबिक बनाना

अपने कैप्शन पसंद के मुताबिक बनाएं, ताकि वे पढ़ने में आसान हों. आप ये काम कर सकते हैं:

  • कैप्शन बॉक्स पर ऐरो से, कैप्शन को छोटा और बड़ा कर सकते हैं.
  • कैप्शन चुनकर उन्हें ब्राउज़र पर, अपनी पसंदीदा जगह पर ले जा सकते हैं.
  • अपने कैप्शन के फ़ॉन्ट, साइज़, रंग, और अपारदर्शिता को बदल सकते हैं.
  • बैकग्राउंड के रंग और अपारदर्शिता को बदल सकते हैं.

फ़ॉन्ट को अपने हिसाब से बनाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग चुनें.
  3. सेटिंग पेज पर सबसे नीचे, सुलभता इसके बाद कैप्शन की प्राथमिकताएं चुनें.
  4. अपने कंप्यूटर की सिस्टम सेटिंग में, कैप्शन को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15325459454759837631
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false