अपने कीबोर्ड की मदद से टैब ग्रुप इस्तेमाल करना

आप अपने कीबोर्ड की मदद से, टैब को ग्रुप में व्यवस्थित कर सकते हैं.

टैब ग्रुप बनाना

टैब ग्रुप बनाने के लिए:

  1. टैब वाला मेन्यू खोलें.
  2. टैब को नए ग्रुप में जोड़ें चुनें.
  3. ग्रुप को कोई नाम दें.
  4. Enter दबाएं.

टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलना

Windows

  1. अपने Windows कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब को चुनने के लिए, F6 तब तक दबाएं, जब तक उस टैब पर फ़ोकस न आ जाए.
  3. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Tab दबाएं. इससे फ़ोकस अगले टैब पर चला जाएगा. पिछले टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
  4. टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलने के लिए, मेन्यू मेन्यू दबाएं.
  5. मेन्यू चुनने के लिए:
    • ऊपर या नीचे जाने के लिए: अप ऐरो ऊपर तीर या डाउन ऐरो डाउन ऐरो दबाएं.
    • बाईं या दाईं ओर जाने के लिए: लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
    • मेन्यू में से कोई विकल्प चुनने के लिए: Enter दबाएं.

Chromebook

  1. अपने Chromebook पर Chrome खोलें.
  2. चुने गए टैब पर जाने के लिए, Ctrl + Tab दबाएं.
  3. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Ctrl + Back या Ctrl + Forward बटन दबाएं.
  4. टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलने के लिए:
    • Search + Shift + आवाज़ बढ़ाएं बटन दबाएं.
    • लॉन्चर + Shift + आवाज़ बढ़ाएं बटन को दबाकर भी यह काम किया जा सकता है.
  5. मेन्यू चुनने के लिए:
    • ऊपर या नीचे जाने के लिए: अप ऐरो ऊपर तीर या डाउन ऐरो डाउन ऐरो दबाएं.
    • बाईं या दाईं ओर जाने के लिए: लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
    • मेन्यू में से कोई विकल्प चुनने के लिए: Enter दबाएं.

Mac

  1. अपने Mac कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पक्का करें कि VoiceOver की सुविधा चालू है.
  3. चुने गए टैब पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  4. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Tab दबाएं. इससे फ़ोकस अगले टैब पर चला जाएगा. पिछले टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Shift + Tab दबाएं.

किसी टैब को ग्रुप में जोड़ना या हटाना

किसी टैब को ग्रुप में जोड़ने के लिए:

  1. टैब वाला मेन्यू खोलें.
  2. टैब को ग्रुप में जोड़ें इसके बाद टैब ग्रुप का नाम चुनें.

किसी ग्रुप में से टैब हटाने के लिए:

  1. टैब वाला मेन्यू खोलें.
  2. ग्रुप में से टैब हटाएं चुनें.

टैब ग्रुप की जगह बदलना, उन्हें छोटा करना, और बड़ा करना

आप किसी टैब ग्रुप को छोटा कर सकते हैं, ताकि आपके टैब बार में सिर्फ़ ग्रुप का नाम या रंगीन गोले का निशान दिखे. आप किसी टैब ग्रुप को बड़ा भी कर सकते हैं, ताकि आपके टैब बार में सभी टैब दिखें.

किसी टैब ग्रुप को छोटा या बड़ा करने के लिए:

  1. टैब ग्रुप के हेडर पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Spacebar या Enter दबाएं.

सलाह: टैब ग्रुप को छोटा करने के बाद आप सिर्फ़ ग्रुप चुन पाएंगे. आप ग्रुप में मौजूद किसी खास टैब को नहीं चुन पाएंगे.

किसी टैब या टैब ग्रुप की जगह बदलने के लिए:

  1. टैब या टैब ग्रुप पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Ctrl + लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या Ctrl + राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12939365464238850405
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false