सेव किए हुए पासवर्ड, अन्य iPhone और iPad ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करना

अगर आप Chrome में किसी साइट के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेव करते हैं, तो अपने iPhone या iPad पर अन्य ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए आप उन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. Chrome में अपने पासवर्ड सेव करने का तरीका जानें.

Chrome में सेव किए गए पासवर्ड को अन्य ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करने की अनुमति देना

  1. अपने iPhone या iPad पर, डिवाइस की सेटिंग खोलें.
  2. Passwords चुनें.
  3. अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  4. Password Options चुनें.
  5. AutoFill Passwords and Passkeys चालू करें.
  6. Chrome Chrome चुनें.
  7. सेट अप पूरा करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Chrome में सेव किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल अन्य ऐप्लिकेशन में करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, उस ऐप्लिकेशन पर जाएं जिसमें आप साइन इन करना चाहते हैं.
  2. 'साइन इन करें' पेज पर, उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड वाले फ़ील्ड पर टैप करें.
  3. कीबोर्ड में, पासवर्ड चुनें.
  4. ऑटोमैटिक जानकारी भरने की अनुमति देने के लिए, शायद आपको अपने डिवाइस में दोबारा साइन इन करना पड़े.
  5. वह पासवर्ड चुनें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15399334430131039980
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false