Chrome में कोट और टेक्स्ट का लिंक बनाना या शेयर करना

आप शेयर किया जा सकने वाला ऐसा लिंक बना सकते हैं जो पेज पर, हाइलाइट किए गए खास टेक्स्ट पर सीधे ले जाए.

हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर सीधे ले जाने वाला लिंक बनाने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिस पर मौजूद टेक्स्ट आपको शेयर करना है.
  3. जो टेक्स्ट आपको शेयर करना है उसे हाइलाइट करें. इसके लिए, उसे दबाकर रखें और फिर अपनी उंगली से उसे खींचें और छोड़ें.
  4. शेयर करें पर टैप करें.
    • सलाह: बिना लिंक के सिर्फ़ हाइलाइट शेयर करने के लिए, लिंक पर टैप करें.
  5. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसमें आप लिंक और टेक्स्ट चिपकाना चाहते हैं.
सलाह: हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को फिर से शेयर किया जा सकता है या टेक्स्ट से हाइलाइट को हटाया जा सकता है.
  • हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को फिर से शेयर करने के लिए, हाइलाइट किया गया टेक्स्ट शेयर करें पर टैप करें.
  • टेक्स्ट से हाइलाइट को हटाने और यूआरएल को मूल स्थिति में वापस लाने के लिए, हाइलाइट हटाएं पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5070886905799442970
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false