Chrome में कोट और टेक्स्ट का लिंक बनाना या शेयर करना

आप शेयर किया जा सकने वाला ऐसा लिंक बना सकते हैं जो पेज पर, हाइलाइट किए गए खास टेक्स्ट पर सीधे ले जाए.

हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर सीधे ले जाने वाला लिंक बनाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसका टेक्स्ट आप शेयर करना चाहते हैं.
  3. शेयर किए जाने वाले टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए, उसे दबाकर रखें फिर उंगली को खींचें और छोड़ें.
  4. लिंक बनाएं पर टैप करें.
    • हो सकता है कि आपको यह विकल्प देखने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर टैप करना पड़े.
  5. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसमें आपको लिंक और टेक्स्ट को चिपकाना है.

सलाह: आपके पास, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को फिर से शेयर करने या टेक्स्ट से हाइलाइट को हटाने का विकल्प होता है.

  • हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को शेयर करने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर टैप करें और हाइलाइट किया गया टेक्स्ट शेयर करें को चुनें.
  • टेक्स्ट से हाइलाइट हटाने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर टैप करें और टेक्स्ट से हाइलाइट हटाएं को चुनें. इससे, यूआरएल वापस अपनी मूल स्थिति में आ जाता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9214282896089796243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false