Chrome में कोट और टेक्स्ट का लिंक बनाना या शेयर करना

आप शेयर किया जा सकने वाला ऐसा लिंक बना सकते हैं जो पेज पर, हाइलाइट किए गए खास टेक्स्ट पर सीधे ले जाए.

हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर सीधे ले जाने वाला लिंक बनाने के लिए: 

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें. 
  2. उस पेज पर जाएं जिसका टेक्स्ट आप शेयर करना चाहते हैं. 
  3. आप जिस टेक्स्ट को शेयर करना चाहते हैं उसे हाइलाइट करने के लिए, क्लिक करके रखें और फिर अपना माउस खींचें और छोड़ें.
  4. संदर्भ मेन्यू खोलने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर दायां क्लिक करें.
  5. हाइलाइट करने के लिए, लिंक कॉपी करें को चुनें. 
    • अगर आप यह विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं, तो हो सकता है कि यह सुविधा चुने गए कॉन्टेंट के लिए काम न करे.
  6. कॉपी किए गए लिंक को कहीं भी चिपकाएं, जैसे कि ईमेल या मैसेज थ्रेड में.

सलाह: लिंक किए गए कॉन्टेंट के टेक्स्ट से हाइलाइट हटाने के लिए, हाइलाइट किए गए टेक्स्ट पर दायां क्लिक करें और हाइलाइट हटाएं को चुनें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9202045044873541512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false