Chrome से अपना डेटा एक्सपोर्ट करना

Chrome में साइन इन रहने के दौरान, अपने Google खाते में सेव की गई निजी जानकारी को एक्सपोर्ट और डाउनलोड किया जा सकता है. वह डेटा डाउनलोड किया जा सकता है जिसे मिटाया न गया हो. अपने पास डेटा का रिकॉर्ड रखने के लिए या डेटा को किसी और सेवा में इस्तेमाल करने के लिए, उसका संग्रह बनाया जा सकता है. अपना डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

दफ़्तर या स्कूल वाले Google खाते का इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि कुछ डेटा डाउनलोड न हो. अगर आप अपने Google डोमेन के सुपर एडमिन हैं, तो आपके पास अपने संगठन का डेटा डाउनलोड करने या उसे दूसरी जगह भेजने का विकल्प होता है. अपने संगठन के Google Workspace डेटा को एक्सपोर्ट करने का तरीका जानें.

आपकी सेटिंग के आधार पर, Chrome से एक्सपोर्ट किए गए डेटा में ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • ऑटोमैटिक भरना (अपने-आप फ़ॉर्म भरे जाने की सुविधा)
  • बुकमार्क
  • Chrome ब्राउज़र का इतिहास
  • डिक्शनरी
  • एक्सटेंशन
  • सर्च इंजन
  • सेटिंग, जिसमें थीम और ऐप्लिकेशन शामिल होते हैं
आप अपने Google खाते में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जो जानकारी सेव की है वह Google Pay का हिस्सा होती है. इसलिए, इस जानकारी को Google Pay से एक्सपोर्ट किए जा रहे डेटा में शामिल किया जाता है. आपने Google खाते में जो पासवर्ड सेव किए हैं उन्हें एक्सपोर्ट करने के लिए, कृपया पासवर्ड मैनेजर की सेटिंग पर जाएं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू