पेज का वह हिस्सा हाइलाइट करना जिस पर आप फ़ोकस कर रहे हैं

किसी पेज को अच्छी तरह पढ़ने के लिए, आप उस हिस्से को हाइलाइट कर सकते हैं जिस पर आप फ़ोकस कर रहे हैं. यह सुविधा कीबोर्ड या माउस के साथ काम करती है.

पेज के किसी हिस्से को हाइलाइट करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद सुलभता पर क्लिक करें.
  3. "फ़ोकस किए गए ऑब्जेक्ट को तुरंत हाइलाइट करके दिखाएं" को चालू करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10446629781715957402
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false