जब आप Chrome पर ब्राउज़ करते हैं, तब आप दूसरे ऐप्लिकेशन में लोगों के साथ पेज शेयर कर सकते हैं.
- Chrome खोलें.
- उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
- ज़्यादा
कास्ट, सेव, और शेयर करें को चुनें.
- चुनें कि आपको संपर्क किस तरह साझा करने हैं.
- Chrome खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
- ज़्यादा
कास्ट, सेव, और शेयर करें
अपने डिवाइसों पर भेजें को चुनें.
- इसके अलावा, किसी भी पेज पर जाकर, पेज पर दायां क्लिक करके अपने डिवाइसों पर भेजें विकल्प भी चुना जा सकता है.
- कोई डिवाइस चुनें.
- पेज शेयर किए जाने पर, आपको अपने टारगेट डिवाइस पर एक सूचना मिलेगी.
Chrome से किसी पेज को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, आप क्यूआर (क्विक रिस्पॉन्स) कोड बना सकते हैं.
- Chrome खोलें.
- उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
- ज़्यादा
कास्ट, सेव, और शेयर करें
क्यूआर कोड बनाएं
को चुनें.
- यह करने का विकल्प चुना जा सकता है:
- क्यूआर लिंक को कॉपी करें.
- क्यूआर कोड डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- किसी दूसरे डिवाइस के कैमरे से, क्यूआर कोड स्कैन करें.
"क्यूआर कोड", जापान और अन्य देशों में Denso Wave Incorporated का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.