Chrome में पेजों को शेयर करना

जब आप Chrome पर ब्राउज़ करते हैं, तब आप दूसरे ऐप्लिकेशन में लोगों के साथ पेज शेयर कर सकते हैं.
दूसरों के साथ पेज शेयर करना
  1. Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
  3. ज़्यादा इसके बाद कास्ट, सेव, और शेयर करें को चुनें.
  4. चुनें कि आपको संपर्क किस तरह साझा करने हैं.
खुद के साथ पेजों को शेयर करना
  1. Chrome खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
  4. ज़्यादा इसके बाद कास्ट, सेव, और शेयर करें इसके बाद अपने डिवाइसों पर भेजें को चुनें.
    • इसके अलावा, किसी भी पेज पर जाकर, पेज पर दायां क्लिक करके अपने डिवाइसों पर भेजें विकल्प भी चुना जा सकता है.
  5. कोई डिवाइस चुनें.
    • पेज शेयर किए जाने पर, आपको अपने टारगेट डिवाइस पर एक सूचना मिलेगी.
क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके पेजों को शेयर करना

Chrome से किसी पेज को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, आप क्यूआर (क्विक रिस्पॉन्स) कोड बना सकते हैं.

  1. Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे शेयर करना है.
  3. ज़्यादा इसके बाद कास्ट, सेव, और शेयर करें इसके बाद क्यूआर कोड बनाएं को चुनें.
  4. यह करने का विकल्प चुना जा सकता है:
    • क्यूआर लिंक को कॉपी करें.
    • क्यूआर कोड डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • किसी दूसरे डिवाइस के कैमरे से, क्यूआर कोड स्कैन करें.

"क्यूआर कोड", जापान और अन्य देशों में Denso Wave Incorporated का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5376557762263093575
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false