Chrome में पेजों को शेयर करना

जब आप Chrome पर ब्राउज़ करते हैं, तब आप दूसरे ऐप्लिकेशन में लोगों के साथ पेज शेयर कर सकते हैं.
दूसरों के साथ पेज शेयर करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको शेयर करना है.
  3. पता बार के आगे, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसकी मदद से आपको लिंक शेयर करना है.
    • सलाह: अगर आपको किसी ऐसे ऐप्लिकेशन में लिंक शेयर करना है जो सूची में नहीं है, तो ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
खुद के साथ पेजों को शेयर करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार इसके बाद शेयर करें शेयर करें इसके बाद अपने डिवाइसों पर भेजें पर टैप करें.
    • आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.
  3. पेज भेजने के लिए कोई डिवाइस चुनें.
    • अगर आपको सूची में कोई डिवाइस नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपने अन्य डिवाइसों पर अपने खाते में साइन इन नहीं किया है.
  4. आपके चुने गए डिवाइस पर, आपको उस पेज के बारे में सूचना मिलती है जिसे आपने खुद के साथ शेयर किया है.
क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके पेजों को शेयर करना
Chrome से किसी पेज को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, आप क्यूआर (क्विक रिस्पॉन्स) कोड बना सकते हैं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, शेयर करें शेयर करें इसके बाद क्यूआर कोड बनाएं पर टैप करें.
  4. क्यूआर कोड के नीचे, शेयर करें पर टैप करें.

सलाह: आप अपने कैमरे से, किसी दूसरे व्यक्ति के फ़ोन में मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं.

"क्यूआर कोड", जापान और अन्य देशों में Denso Wave Incorporated का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15026165981676000260
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false