Chrome में पेजों को शेयर करना

जब आप Chrome पर ब्राउज़ करते हैं, तब आप दूसरे ऐप्लिकेशन में लोगों के साथ पेज शेयर कर सकते हैं.
दूसरों के साथ पेज शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको शेयर करना है.
  3. पता बार के आगे, ज़्यादा और देखें इसके बाद शेयर करें... पर टैप करें
  4. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसकी मदद से आपको लिंक शेयर करना है.
    • दूसरे ऐप्लिकेशन देखने के लिए, ज़्यादाज़्यादा पर टैप करें.
जानकारी: बार-बार वेब पेज शेयर करने वाले उपयोगकर्ताओं को खोज बार की दाईं ओर, शेयर करें शेयर करें शॉर्टकट दिख सकता है. अगर आपको यह नहीं दिखता है, तो शेयर करें शेयर करें शॉर्टकट जोड़ा जा सकता है.
  1. ज़्यादा और देखें सेटिंग इसके बाद टूलबार शॉर्टकट पर टैप करें.
  2. शेयर करें चुनें.
पेजों से इमेज और लिंक शेयर करना
आपके पास किसी पेज से इमेज या लिंक को खींचकर, Gmail या Drive जैसे किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में छोड़ने का विकल्प होता है.
  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिस पर मौजूद इमेज या लिंक को शेयर करना है.
  3. वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें आपको इमेज या लिंक को छोड़ना है.
  4. स्प्लिट व्यू पर जाएं.
    1. अपनी स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
    2. खुली हुई Chrome विंडो के ऊपर, Chrome के लोगो पर टैप करके रखें.
    3. स्प्लिट टॉप या स्प्लिट स्क्रीन पर टैप करें.
  5. इमेज को दबाकर रखें. इसके बाद, पेज से इमेज या लिंक को खींचें और अपने चुने हुए ऐप्लिकेशन में छोड़ें.
स्क्रीनशॉट शेयर करना और उनमें बदलाव करना

स्क्रीनशॉट लेने के बाद, उसमें बदलाव किया जा सकता है, अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है या किसी अन्य ऐप्लिकेशन में उसे कॉपी किया जा सकता है. ऐसे स्क्रीनशॉट भी लिए जा सकते हैं जो आपकी स्क्रीन से ज़्यादा लंबे हों.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसका आपको स्क्रीनशॉट शेयर करना है.
  3. पता बार के आगे, ज़्यादा और देखें इसके बाद शेयर करें... पर टैप करें
  4. लंबा स्क्रीनशॉट पर टैप करें.
    • लंबा स्क्रीनशॉट: स्क्रीनशॉट को ज़्यादा लंबा बनाने के लिए, क्रॉप हैंडल को खींचें और छोड़ें. जब आपका काम हो जाए, तो पुष्टि करें पर टैप करें.
  5. स्क्रीनशॉट को किसी अन्य व्यक्ति या ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया जा सकता है या अपने डिवाइस में सेव किया जा सकता है.
खुद के साथ पेजों को शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको शेयर करना है.
  3. पता बार इसके बाद शेयर करें शेयर करें इसके बाद अपने डिवाइसों पर भेजें पर टैप करें.
    • आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. पेज भेजने के लिए कोई डिवाइस चुनें.
    • अगर आपको सूची में कोई डिवाइस नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपने अन्य डिवाइसों पर अपने खाते में साइन इन नहीं किया है.
  5. आपके चुने गए डिवाइस पर, आपको उस पेज के बारे में सूचना मिलती है जिसे आपने खुद के साथ शेयर किया है.
क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके पेजों को शेयर करना

Chrome से किसी पेज को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, आप क्यूआर (क्विक रिस्पॉन्स) कोड बना सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
  3. टूलबार के आगे, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद शेयर करें... पर टैप करें
  4. क्यूआर कोड चुनें.
  5. पेजों को शेयर करने या क्यूआर कोड डाउनलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • अपने कैमरे की मदद से, किसी दूसरे व्यक्ति के फ़ोन में मौजूद क्यूआर कोड को भी स्कैन किया जा सकता है.

जानकारी: आपके पास Android पर Chrome की मदद से क्यूआर कोड और बारकोड खोजने का विकल्प भी होता है.

"क्यूआर कोड", जापान और अन्य देशों में Denso Wave Incorporated का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10825409634645613828
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false