Google Chat में Google Cloud Build ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अपने Cloud Build प्रोजेक्ट के बारे में सूचनाएं पाने के लिए, Chat में Google Cloud Build ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

शुरू करने से पहले

आपको जिस प्रोजेक्ट में Cloud Build ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है उसके लिए Cloud Build API चालू करें. Cloud Build के बारे में ज़्यादा जानें.

Cloud Build ऐप्लिकेशन के लिए, सूचनाएं सेट अप करना

आपको हर उस स्पेस में सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करनी होगी जहां आपने ऐप्लिकेशन जोड़ा है. ऐप्लिकेशन उन सभी स्पेस पर सूचनाएं भेजता है जहां इसे जोड़ा गया है.

  1. Chat खोलें.
  2. एक विकल्प चुनें:
    • ऐप्लिकेशन को भेजा गया डायरेक्ट मैसेज खोलें और settings डालें.
    • किसी ऐसे स्पेस पर जाएं जिसमें ऐप्लिकेशन जोड़ा गया हो और @Cloud Build settings डालें.
    ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन की मौजूदा सेटिंग दिखेंगी.
  3. Edit Settings पर क्लिक करें.
  4. अपने Cloud Build खाते में साइन इन करें.
    ऐसा करने पर, Cloud Build ऐप्लिकेशन की कॉन्फ़िगरेशन विंडो खुलती है और आपके लिए उपलब्ध क्लाउड प्रोजेक्ट लोड होते हैं.
  5. किसी क्लाउड प्रोजेक्ट का नाम डालें.
    ऐसा करने पर ट्रिगर की एक सूची दिखती है.
  6. सूची में से किसी Cloud Build ट्रिगर को चुनें.
  7. Thread messages by मेन्यू में जाकर, No threadsProject या Trigger चुनें.
  8. वे स्थितियां चुनें जिनमें आप Chat की सूचनाएं भेजना चाहते हैं. 
  9. Save पर क्लिक करें.
  10. (ज़रूरी नहीं) दूसरा प्रोजेक्ट कॉन्फ़िगर करने और सूचना ट्रिगर करने के लिए, Add पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

स्पेस में, ऐप्लिकेशन को कॉन्फ़िगर करने वाला व्यक्ति ही उसकी सेटिंग बदल सकता है.

  1. Chat खोलें.
  2. एक विकल्प चुनें:
    • ऐप्लिकेशन को भेजा गया डायरेक्ट मैसेज खोलें और settings डालें.
    • किसी ऐसे स्पेस पर जाएं जिसमें ऐप्लिकेशन जोड़ा गया हो और @Cloud Build settings डालें.
    ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन की मौजूदा सेटिंग दिखेंगी.
  3. Edit Settings पर क्लिक करें.
  4. अपने Cloud Build खाते में साइन इन करें.
    ऐसा करने पर, Cloud Build ऐप्लिकेशन की कॉन्फ़िगरेशन विंडो खुलती है.
  5. Edit पर क्लिक करें और ज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें.
  6. Save पर क्लिक करें.

किसी स्पेस से ऐप्लिकेशन को हटाने पर, उस ऐप्लिकेशन की सेटिंग मिट जाती हैं.

स्पेस में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

किसी स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस ऐप्लिकेशन को भेजे जाने वाले हर मैसेज में, साफ़ तौर पर उस ऐप्लिकेशन का नाम टैग करना होगा. उस ऐप्लिकेशन के मैसेज का जवाब देते समय भी उसका नाम टैग करना होगा. ऐप्लिकेशन का नाम टैग करने से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मैसेज, उसी ऐप्लिकेशन को भेजा जा रहा है, स्पेस के दूसरे सदस्यों को नहीं.

  • उपलब्ध निर्देशों की सूची देखने के लिए, @Cloud Build help डालें.
  • हाल ही में कॉन्फ़िगर की गई सूचनाएं देखने के लिए, @Cloud Build settings डालें.
  • ऐप्लिकेशन के बारे में, सुझाव, शिकायत या राय देने के लिए, @Cloud Build feedback सुझाव, शिकायत या राय का टेक्स्ट डालें.


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2945340154279680134
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false