Google Hangouts को Google Chat में अपग्रेड कर दिया गया है. Google Hangouts से Google Chat पर स्विच करने के बारे में जानें.

Google Hangouts की जगह Google Chat इस्तेमाल करने के बारे में जानना

Google Hangouts को Google Chat में अपग्रेड कर दिया गया है. मोबाइल और वेब पर अब Hangouts का ऐक्सेस उपलब्ध नहीं है.

इनमें से किसी प्लैटफ़ॉर्म पर किसी व्यक्ति या ग्रुप को मैसेज भेजने के लिए Google Chat का इस्तेमाल करें

अहम जानकारी: अगर आप Google Workspace एडमिन हैं, तो जानें कि Google Hangouts से Google Chat पर स्विच करने से, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों और आपके संगठन पर क्या असर पड़ता है.

Google Takeout की मदद से, Google Hangouts का डेटा सुरक्षित रखना

सिर्फ़ Google Takeout से Hangouts में भेजे गए अटैचमेंट डाउनलोड किए जा सकते हैं. यह सुविधा 1 जनवरी, 2023 (पीएसटी, GMT-7) से उपलब्ध है. Google Takeout से Hangouts के अन्य डेटा को डाउनलोड करने का विकल्प अब उपलब्ध नहीं है.

Google Takeout से भेजे गए अटैचमेंट डाउनलोड करने के लिए:

  1. Google Takeout पर जाएं और Hangouts में इस्तेमाल किए जाने वाले अपने Google खाते से साइन इन करें.
  2. उपलब्ध ऐप्लिकेशन में, Hangouts चुनें और बाकी ऐप्लिकेशन से चुने हुए का निशान हटाएं.
  3. अगला चरण पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि आपको कितनी बार, फिर से बैक अप डाउनलोड करना है.
    • ध्यान दें: Hangouts अब उपलब्ध नहीं है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप अपने Hangouts डेटा को डाउनलोड कर लें.
  5. कोई फ़ाइल टाइप चुनें.
  6. एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  7. मैसेज से आपको पता चलता है कि Google, Hangouts में मौजूद आपकी फ़ाइलों की कॉपी बना रहा है. डेटा कॉपी होने के बाद, आपको एक ईमेल मिलेगा. Hangouts से भेजे गए अपने अटैचमेंट को सुरक्षित रखने के लिए फ़ाइल डाउनलोड करें.

Google Chat में डेटा को ऐक्सेस करने का तरीका

ज़्यादातर लोगों की बातचीत अपने-आप Hangouts से Chat पर माइग्रेट हो जाती हैं. इसलिए, वे Hangouts में की गई बातचीत को आसानी से Chat पर जारी रख सकते हैं और Chat में उन बातचीत को खोज सकते हैं.

ब्रैंड खाते से Hangouts का इस्तेमाल करना

अगर आपने किसी ब्रैंड खाते से Google Hangouts का इस्तेमाल किया है, तो अब इस खाते से Google Chat का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Google Chat में उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाओं के बारे में जानकारी

Google Chat को Google Workspace की सभी सेवाओं के साथ आसानी से इंटिग्रेट किया जाता सकता है. इस ऐप्लिकेशन में आपको बेहतर अनुभव देने वाली ये सुविधाएं मिलती हैं:

भावनाएं ज़ाहिर करने के बेहतर विकल्प:

  • मैसेज पर प्रतिक्रिया देने के लिए, अलग-अलग रंग की स्किन वाले इमोजी इस्तेमाल करने की सुविधा.
  • मैसेज के जवाब देने के लिए, स्मार्ट जवाब की सुविधा.
  • टेक्स्ट की फ़ॉर्मैटिंग के लिए रिच टेक्स्ट एडिटिंग की सुविधा.
  • किसी खास व्यक्ति का नाम टैग करने की सुविधा.
  • GIF खोजने और शेयर करने की सुविधा.

दूसरों के साथ मिलकर काम करने की बेहतर सुविधा:

  • Docs, Slides या Sheets में साइड-बाई-साइड एडिटिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा. इससे, दूसरों से बातचीत करते हुए, उनके साथ मिलकर काम करना आसान हो जाता है.
  • किसी विषय पर दूसरों के साथ मिलकर काम करने के लिए, खास जगह के तौर पर स्पेस का इस्तेमाल करने की सुविधा.
  • Google Meet का इस्तेमाल करके, Chat में वीडियो मीटिंग या कॉल शुरू करने की सुविधा.

अहम जानकारी:

  • Google Chat से, Google.com की सभी सेवाओं पर लोगों को ब्लॉक किया जा सकता है.
  • अगर आपने Google Hangouts में, XMPP क्लाइंट जैसे किसी तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके किसी को ब्लॉक किया है, तो Google Chat में ये सेटिंग ट्रांसफ़र नहीं होंगी.
  • अगर आपने Google Settings की मदद से किसी व्यक्ति को पहले से ब्लॉक किया हुआ है, तो उसे Google Chat में भी ब्लॉक करके ही रखा जाएगा. ब्लॉक किए गए लोगों की सूची की समीक्षा करना.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
1026838
false