Google Chat का इस्तेमाल शुरू करना

अपने साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजने और उसके साथ मिलकर काम करने के लिए, Google Chat का इस्तेमाल करें. Chat का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • लोगों से सीधे तौर पर या छोटे ग्रुप मैसेज में बात करें.
  • स्पेस नाम वाले बड़े ग्रुप में साथ मिलकर काम करें.
  • Google Docs, Slides, और Sheets से फ़ाइलें भेजें और शेयर करें.
  • टास्क और मीटिंग सेट अप करें.
  • अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए ऐप्लिकेशन जोड़ें.

Gmail में Chat का इस्तेमाल करना

डेस्कटॉप पर Gmail में Chat का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, Android और iOS के लिए Gmail ऐप्लिकेशन में भी Chat का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपको Gmail में Chat नहीं मिलता है, तो आपको Gmail की सेटिंग में जाकर उसे चालू करना पड़ सकता है. Gmail में Chat के बारे में ज़्यादा जानें.

Gmail सेटिंग पर जाएं

Chat को वेब से ऐक्सेस करना

वेब से लोगों को मैसेज भेजने के लिए, अपने ब्राउज़र में Chat खोलें.

चैट खोलें

सलाह: Google Chrome के लिए स्टैंडअलोन ऐप्लिकेशन भी इंस्टॉल किया जा सकता है. Chat का स्टैंडअलोन ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Chat डाउनलोड और इंस्टॉल करना

अपने मोबाइल डिवाइस से लोगों को मैसेज भेजने के लिए, Android और iOS के लिए Chat ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

Android  iOS

Google Chat में साइन इन करना

अहम जानकारी: Chat का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास Google खाता होना ज़रूरी है. Google खाता बनाने का तरीका जानें.

  1. अपने ब्राउज़र में, Chat खोलें.
  2. कहे जाने पर, साइन इन करें.

सलाह: Chat में, आपके Google खाते का नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखती है. Google खाते में अपनी निजी जानकारी बदलने का तरीका जानें.

ऑफ़िस या स्कूल में Chat का इस्तेमाल करना

अगर आपके ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता, Google Workspace का हिस्सा है, तो इसका इस्तेमाल करके ज़्यादा स्पेस, छोटे ग्रुप या किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत की जा सकती है.

Chat का इस्तेमाल करने से पहले, आपके संगठन को Chat सेट अप करना होगा. अगर आपको Chat नहीं दिखता है, तो अपने एडमिन से संपर्क करें. अपने एडमिन को ढूंढने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13732073020914086976
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false