आप Google Chat से मैसेज को Gmail के इनबॉक्स में फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. ईमेल में बातचीत की थ्रेड के आखिरी चार मैसेज शामिल होते हैं. बाद में, अगर आप चैट का इतिहास बंद कर देते हैं, तब भी मैसेज आपके इनबॉक्स में रहते हैं.
ईमेल को आपके इनबॉक्स में दिखने में, दो मिनट तक लग सकते हैं.
सलाह: अगर 25 एमबी से ज़्यादा साइज़ के मैसेज को अपने इनबॉक्स में फ़ॉरवर्ड किया जाता है, तो अटैचमेंट शामिल नहीं किए जाते.
- मैसेज पर कर्सर ले जाएं और इनबॉक्स में फ़ॉरवर्ड करें
पर क्लिक करें.
- फ़ॉरवर्ड किया गया मैसेज ढूंढने के लिए, अपने Gmail के इनबॉक्स पर जाएं.