Google Chat में GitHub ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

GitHub से जुड़ी समस्याओं, पुल के अनुरोधों, और टिप्पणियों जैसी गतिविधियों के बारे में सूचनाएं पाने के लिए, Chat में GitHub ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

शुरू करने से पहले

Chat में GitHub ऐप्लिकेशन सेट अप करना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. sign in to your GitHub account और फिर'अपने GitHub खाते में साइन-इन करें' पर क्लिक करें.
    कॉन्फ़िगरेशन की विंडो खुलती है.
  4. Choose Repository में Down arrow पर क्लिक करें. इसके बाद, वह GitHub repository चुनें जिसके लिए आप सूचनाएं पाना चाहते हैं.
  5. Thread messages by में, No threads या Repository चुनें.
  6. Chat में आप जिन आइटम के बारे में सूचनाएं पाना चाहते हैं उन आइटम के बॉक्स चुनें.
  7. Save पर क्लिक करें.
आपको हर उस स्पेस में सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करनी होगी जहां आपने ऐप्लिकेशन जोड़ा है. ऐप्लिकेशन उन सभी स्पेस पर सूचनाएं भेजता है जहां इसे जोड़ा गया है.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

स्पेस में, ऐप्लिकेशन को जोड़ने वाला व्यक्ति ही उसकी सेटिंग बदल सकता है.

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. settings डालें. स्पेस में, @GitHub settings डालें.
    ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन की मौजूदा सेटिंग दिखेंगी.
  4. Edit Settings पर क्लिक करें.
    इससे सेटिंग पेज खुलता है.
  5. Edit पर क्लिक करेंऔर फिरज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें.
  6. Save पर क्लिक करें.

किसी स्पेस से ऐप्लिकेशन को हटाने पर, उस ऐप्लिकेशन की सेटिंग मिट जाती हैं.

स्पेस में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

किसी स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस ऐप्लिकेशन को भेजे जाने वाले हर मैसेज में, साफ़ तौर पर उस ऐप्लिकेशन का नाम टैग करना होगा. उस ऐप्लिकेशन के मैसेज का जवाब देते समय भी उसका नाम टैग करना होगा. ऐप्लिकेशन का नाम टैग करने से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मैसेज, उसी ऐप्लिकेशन को भेजा जा रहा है, स्पेस के दूसरे सदस्यों को नहीं.

 


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15130013866510536093
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false