Google Chat में Giphy ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अपनी चैट में GIF जोड़ने के लिए, Chat में Giphy ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

सलाह: आप अपने कंप्यूटर से भी GIF भेज सकते हैं. GIF भेजने के लिए, GIF जोड़ें  पर क्लिक करें.

शुरू करने से पहले

Chat में Giphy ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. "cats" या "funny" जैसे कीवर्ड इस्तेमाल करके, एक खोज क्वेरी डालें:
    • क्वेरी—तय की गई रेटिंग के हिसाब से, क्वेरी से मेल खाने वाले पहले GIF को जोड़ती है. स्पेस में, @Giphy कीवर्ड डालें.
      अगर आपको GIF पसंद नहीं है, तो उस पर क्लिक करेंऔर फिर Try again या Delete पर क्लिक करें.
    • क्वेरी चुनें—तय की गई रेटिंग के हिसाब से, यह क्वेरी से मेल खाने वाले 25 GIF के ग्रुप को जोड़ता है. स्पेस में, @Giphy choose कीवर्ड डालें. GIF की सूची में आगे-पीछे जाने के लिए, Next या Back पर क्लिक करें.

GIF की कॉन्टेंट रेटिंग में बदलाव करना

ऐप्लिकेशन आपको तब तक G रेटिंग वाले GIF दिखाता है, जब तक डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव नहीं किया जाता. आप मौजूदा रेटिंग देख सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं.

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. rating डालें. स्पेस में, @Giphy rating डालें.
    ऐप्लिकेशन मौजूदा कॉन्टेंट रेटिंग दिखाता है.
  4. rating [Y,G,PG,PG-13,R] डालें. स्पेस में, @Giphy rating [Y,G,PG,PG-13,R] डालें.
    उदाहरण के लिए, GIF की कॉन्टेंट रेटिंग G पर सेट करने के लिए, rating G डालें.

स्पेस में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

किसी स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस ऐप्लिकेशन को भेजे जाने वाले हर मैसेज में, साफ़ तौर पर उस ऐप्लिकेशन का नाम टैग करना होगा. उस ऐप्लिकेशन के मैसेज का जवाब देते समय भी उसका नाम टैग करना होगा. ऐप्लिकेशन का नाम टैग करने से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मैसेज, उसी ऐप्लिकेशन को भेजा जा रहा है, स्पेस के दूसरे सदस्यों को नहीं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8313364231781959860
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false