Google Chat में Zapier ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Zap की कार्रवाइयों के बारे में सूचनाएं पाने के लिए, Chat में Zapier ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. ऐप्लिकेशन, Zap से Chat पर मैसेज भेजता है.

शुरू करने से पहले

Chat में Zapier ऐप्लिकेशन सेट अप करना

Zap से मैसेज पाने के लिए, उसे Chat में सेट अप करें.

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. allowzaps निर्देश डालें. स्पेस में, @Zapier allowzaps डालें.
    Zaps को अनुमति देने के लिए, ऐप्लिकेशन एक कार्ड दिखाता है.
  4. Click To Allow Zaps पर क्लिक करें.
  5. उस ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से साइन इन करें जिसे आप Chat में इस्तेमाल करते हैं.
    आपको एक मैसेज मिलता है. इसमें यह पुष्टि की जाती है कि Zaps आपके लिए इस चैट में मैसेज भेज सकता है.

Chat में Zaps को रोकना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. stopzaps निर्देश डालें. स्पेस में, @Zapier stopzaps डालें.
    Zaps को रोकने के लिए, ऐप्लिकेशन एक कार्ड दिखाता है.
  4. Click To Stop Zaps पर क्लिक करें.
    आपको एक मैसेज मिलता है. इसमें यह पुष्टि की जाती है कि Zaps आपके लिए अब इस चैट में मैसेज नहीं भेज सकता.

Zap को Google Chat से कनेक्ट करना

Zap को Chat से जोड़ने के लिए, आपको Zap की कार्रवाई सेट अप करनी होगी. Zapier में इस्तेमाल होने वाले तरीके की खास जानकारी यहां दी गई है. निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, Zapier की वेबसाइट पर जाएं.

  1. Zapier खोलें.
  2. Zap बनाएं या किसी मौजूदा Zap को खोलें.
  3. Zap में कोई कार्रवाई जोड़ें:
    1. Google Chat ऐप्लिकेशन चुनें.
    2. 'मैसेज बनाएं' कार्रवाई सेव करें.
    3. अपना Google खाता कनेक्ट करें ऑफ़िस या स्कूल से मिले खाते का ही इस्तेमाल करें.
    4. मैसेज के लिए टेंप्लेट सेट अप करें. वह चैट स्पेस चुनें जहां आपने ऐप्लिकेशन जोड़ा है. इसके बाद, zaps को अनुमति दें.

Zap अब Zapier ऐप्लिकेशन से संपर्क कर सकता है और Chat में मैसेज भेज सकता है.

स्पेस में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

किसी स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस ऐप्लिकेशन को भेजे जाने वाले हर मैसेज में, साफ़ तौर पर उस ऐप्लिकेशन का नाम टैग करना होगा. उस ऐप्लिकेशन के मैसेज का जवाब देते समय भी उसका नाम टैग करना होगा. ऐप्लिकेशन का नाम टैग करने से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मैसेज, उसी ऐप्लिकेशन को भेजा जा रहा है, स्पेस के दूसरे सदस्यों को नहीं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15596255875172570804
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false