Gmail में Google Chat का इस्तेमाल करना

अपनी बातचीत को एक ही जगह से मैनेज करने, टीम के साथ जुड़े रहने, और मिलकर काम करने के लिए, Google Chat को Gmail के इनबॉक्स में जोड़ें. अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका संगठन तय करता है कि यह विकल्प आपके लिए उपलब्ध है या नहीं.
अहम जानकारी: Chat ऐप्लिकेशन के ब्लॉक रहने पर भी, आपके बच्चे के पास Chat इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. वह Gmail ऐप्लिकेशन या Gmail के वेब वर्शन में Chat का इस्तेमाल कर सकता है. अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करने का तरीका जानें.

Gmail में Chat को चालू या बंद करना

  1. Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू  इसके बादसेटिंग पर टैप करें.
  3. Google Chat का इस्तेमाल करने के लिए कोई खाता चुनें.
  4. “सामान्य” में जाकर, “Chat” के बगल में, चैट और स्पेसेज़ टैब दिखाएं को चालू करें.

Chat ऐप्लिकेशन और Gmail में Chat में क्या अंतर है?

Gmail में Chat और Chat ऐप्लिकेशन में एक जैसी ही सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, Gmail के इंटिग्रेटेड वर्शन में आप एक ही जगह से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या सहकर्मियों को ईमेल भेजने और उनसे ईमेल पाने के बीच बातचीत कर सकते हैं.

  • Chat: इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपको खास तौर पर चैट करने के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना हो. साथ ही, एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने में आपको कोई परेशानी न होती हो.
  • Gmail: इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपको एक साथ कई काम करने हों. साथ ही, आपको अपनी सभी बातचीत एक ही जगह पर देखनी हो. Gmail के नए इंटिग्रेटेड वर्शन के लेआउट के बारे में ज़्यादा जानें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7223122636939122195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false