Google Chat में मैसेज के अनुरोध का जवाब देना

Google Chat में, आपको ऐसे किसी व्यक्ति से चैट करने की ज़रूरत नहीं है जिसे आप नहीं जानते. जब कोई व्यक्ति आपको पहली बार डायरेक्ट मैसेज भेजता है, तो आपको उसका अनुरोध मिलता है. अगर आप Google Workspace खाते से Google Chat का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने संगठन के लोगों से मैसेज का अनुरोध मिल सकता है. आप उनके अनुरोध को स्वीकार या अनदेखा कर सकते हैं.

किसी मैसेज को स्वीकार या अनदेखा करने पर क्या होता है

अगर आप किसी के मैसेज का अनुरोध स्वीकार करते हैं, तो:

  • अनुरोध करने वाला व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल की सामान्य जानकारी (नाम, अवतार, ईमेल पता) देख सकता है. साथ ही, वह आपकी ऑनलाइन उपलब्धता भी देख सकता है.
  • आप उस व्यक्ति की ओर से भेजे गए सभी अटैचमेंट को देख सकते हैं. साथ ही, उसके मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं.
  • अनुरोध करने वाला व्यक्ति, आपको किसी भी चैट स्पेस में जोड़ सकता है.

मैसेज का अनुरोध अनदेखा करने पर

  • मैसेज हट जाता है. मैसेज का अनुरोध फिर से देखने के लिए, आपको Google Chat में उस व्यक्ति को खोजना होगा. खोजने के लिए, आपको उसके ईमेल पते का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
  • अनुरोध करने वाले व्यक्ति को यह पता नहीं चलता कि आपने उसके अनुरोध को अनदेखा कर दिया है.
  • आप अनुरोध करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि वह आगे से आपको अनुरोध न भेज सके. किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

स्पैम वाले मैसेज के अनुरोध

Google Chat, उन मैसेज के अनुरोध को फ़िल्टर करके अलग सेक्शन में रख देता है जो स्पैम हो सकते हैं. स्पैम के तौर पर मार्क किए गए मैसेज को स्वीकार या ब्लॉक किया जा सकता है.

Chat या Gmail में चैट मैसेज का अनुरोध स्वीकार करना या उसे अनदेखा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. नई चैट इसके बाद मैसेज के अनुरोध पर क्लिक करें.
  3. नाम पर क्लिक करें. अनुरोध के साथ उनका मैसेज दिखता है.
  4. स्वीकार करें या अनदेखा करें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी नहीं: अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपको मैसेज के और अनुरोध न भेजे, तो ब्लॉक भी करें इसके बाद अनदेखा करें पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4192765575535582007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false