मैं किसी के साथ चैट क्यों नहीं कर पा रहा/रही हूं?

Google Chat से किसी व्यक्ति को मैसेज भेजने की कोशिश करने पर, हो सकता है कि आपको एक बैनर दिखे, जिसमें लिखा हो कि उसे मैसेज नहीं भेजा जा सकता. आपकी और उस व्यक्ति की चैट की सेटिंग अलग-अलग होने की वजह से, यह बैनर दिखता है.

किसी व्यक्ति के साथ चैट न कर पाने की ये वजहें हो सकती हैं

  • ऐसी सेटिंग जो अपने संगठन के बाहर के लोगों से चैट करने की अनुमति नहीं देती हैं. अगर वे Google Workspace का इस्तेमाल करते हैं और उनके एडमिन ने बाहरी लोगों के साथ चैट करने की सुविधा को बंद कर दिया है, तो आप एक-दूसरे को मैसेज नहीं भेज पाएंगे.
  • इतिहास सेटिंग, जो चैट सेटिंग के साथ काम नहीं करती हैं. आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं. इसके लिए, आपको अपनी इतिहास सेटिंग को अन्य व्यक्ति के साथ संगत बनाना होगा. चैट इतिहास को चालू या बंद करने का तरीका जानें.
  • डेटा क्षेत्र की ऐसी सेटिंग जो आपकी इतिहास सेटिंग के साथ काम नहीं करती हैं, तो आप या आपसे चैट करने वाला व्यक्ति, दोनों में से कोई भी इतिहास को बंद नहीं कर सकते. अगर आप Google Workspace खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका एडमिन, इतिहास को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा को बंद कर सकता है. अगर आप दोनों के लिए चैट का इतिहास बंद किया जा सकता है, तो दूसरे डेटा क्षेत्र में मौजूद किसी व्यक्ति से चैट करने पर, यह अपने-आप बंद हो जाएगा.
  • सेटिंग, जो Google Chat या अन्य किसी प्रॉडक्ट के लिए आपको ब्लॉक करती है. ब्लॉक किए गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • स्पेस मैनेजर ही स्पेस के सदस्यों को मैनेज कर सकते हैं. स्पेस में सदस्यों को जोड़ने के लिए, स्पेस मैनेजर को स्पेस की ऐक्सेस सेटिंग को अपडेट करना होगा. स्पेस की मौजूदा सेटिंग को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10004788204047787279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false