सीधी बातचीत वाले किसी मैसेज को छिपाना या मिटाना

Google Chat और Gmail में मौजूद Chat में, आपके पास किसी व्यक्ति के साथ हुई अपनी बातचीत को छिपाने या मिटाने की सुविधा होती है.

  • किसी के साथ हुई सीधी बातचीत को छिपाना
    • यह कार्रवाई करने पर, आपके लिए बातचीत की कॉपी हट जाती है. हालांकि, उस चैट में शामिल अन्य लोगों को वह बातचीत दिखती रहती है.
    • किसी व्यक्ति के साथ हुई बातचीत को छिपाने के बाद, उसके साथ दोबारा चैट करने पर, चैट का इतिहास फिर से दिखने लगता है. हालांकि, इसके लिए चैट के इतिहास की सुविधा चालू होनी चाहिए.
  • किसी के साथ हुई सीधी बातचीत को मिटाना
    • यह कार्रवाई करने पर, आपके लिए बातचीत का इतिहास हमेशा के लिए मिट जाता है. हालांकि, उस चैट में शामिल अन्य लोगों के लिए, बातचीत का वह इतिहास नहीं मिटता.
    • किसी के साथ हुई सीधी बातचीत को मिटाने पर उसका कॉन्टेंट मिट जाता है. हालांकि, बातचीत का मेटाडेटा और अन्य जानकारी बैकएंड में सेव रहती है.

आपके पास किसी मैसेज में बदलाव करने या उसे मिटाने का भी विकल्प होता है. भेजे गए किसी मैसेज में बदलाव करने पर, वह आपके और बातचीत में शामिल अन्य लोगों के लिए अपडेट हो जाता है. वहीं, भेजे गए किसी मैसेज को मिटाने पर, उसे आपके और बातचीत में शामिल अन्य लोगों के व्यू से हटा दिया जाता है.

सीधी बातचीत के किसी डायरेक्ट मैसेज को छिपाना

अहम जानकारी: आपके पास दो से ज़्यादा लोगों के बीच हुई ग्रुप बातचीत के किसी डायरेक्ट मैसेज को छिपाने की सुविधा नहीं होती.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. व्यक्ति के नाम पर कर्सर घुमाएं.
  3. ज़्यादा इसके बाद बातचीत छिपाएं पर क्लिक करें.

सीधी बातचीत के किसी डायरेक्ट मैसेज को मिटाना

अहम जानकारी: आपके पास दो से ज़्यादा लोगों के बीच हुई ग्रुप बातचीत के किसी डायरेक्ट मैसेज को मिटाने की सुविधा नहीं होती.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. व्यक्ति के नाम पर कर्सर घुमाएं.
  3. ज़्यादा इसके बाद बातचीत मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.

पूरी बातचीत के बजाय किसी एक मैसेज को मिटाने के लिए, Google Chat में किसी मैसेज में बदलाव करने या उसे मिटाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10746886600096251566
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false