Google Chat में अपनी उपलब्धता की स्थिति बदलना

दूसरे लोगों को अपने उपलब्ध होने की जानकारी देने के लिए, Google Chat में उपलब्धता की स्थिति बदली जा सकती है.
स्थिति आइकॉन स्थिति टेक्स्ट स्थिति का मतलब
ऑनलाइन हैं Gmail या Google Chat खुला है.
परेशान न करें

Google Chat की सूचनाएं म्यूट कर दी जाती हैं.

Google Workspace खातों के लिए आपका स्टेटस सिर्फ़ डोमेन लेवल पर दिखता है.

ऑनलाइन नहीं हैं

आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया गया है.

आप 10 मिनट से ज़्यादा समय से सक्रिय नहीं हैं.

आपकी स्थिति "यहां नहीं हैं" के तौर पर सेट है.

कुछ समय से सक्रिय नहीं हैं

आपने पिछले पांच मिनट से Gmail या Google Chat का इस्तेमाल नहीं किया है.

यह सिर्फ़ डेस्कटॉप पर दिखता है.

 

ध्यान दें:

  • आपकी स्थिति सिर्फ़ वे लोग देख सकते हैं जिनके साथ आपने स्पेस शेयर किया है, जिन लोगों का चैट का न्योता स्वीकार किया है या जिन्हें ब्लॉक नहीं किया गया है.
  • अगर आपकी स्थिति “परेशान न करें” पर सेट है, तो:
    • जब तक स्थिति को “चालू है” में नहीं बदला जाता, तब तक आपने सभी डिवाइसों पर Chat या Gmail की सूचनाएं कुछ समय के लिए म्यूट कर दी हैं.
    • लोग यह बता सकते हैं कि आपने सूचनाएं कितनी देर से रोकी हैं. इसलिए, वे तुरंत जवाब की उम्मीद नहीं करते. किसी स्पेस में हर थ्रेड के बगल में, नहीं पढ़े गए मैसेज की संख्या दिखती है.
स्थिति आइकॉन स्थिति टेक्स्ट स्थिति का मतलब
ऑनलाइन हैं Gmail या Google Chat खुला है.
परेशान न करें

Google Chat की सूचनाएं म्यूट कर दी जाती हैं.

*Workspace खातों के लिए, यह स्थिति डोमेन लेवल पर ही दिखती है

ऑनलाइन नहीं हैं
  • आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया गया है.
  • आप 10 मिनट से ज़्यादा समय से सक्रिय नहीं हैं.
  • आपकी स्थिति "यहां नहीं हैं" के तौर पर सेट है.
कुछ समय से सक्रिय नहीं हैं आपने पिछले पांच मिनट से Gmail या Google Chat का इस्तेमाल नहीं किया है.

स्टेटस बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, स्टेटस दिखाने वाले इंंडिकेटर के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें: अपने-आप, परेशान न करें या यहां नहीं हैं.

अपने हिसाब से स्टेटस सेट करना

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर स्टेटस दिखाने वाले इंंडिकेटर के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. कोई स्टेटस जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके, कोई इमोजी चुनें, स्टेटस में मैसेज लिखें, स्टेटस हटाएं या उसे हटाने के लिए कोई समय चुनें.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

अपने हिसाब से सेट किया गया स्टेटस मिटाना

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर स्टेटस दिखाने वाले इंंडिकेटर के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. स्टेटस मिटाने के लिए, उस पर क्लिक करें.
  4. X पर क्लिक करें.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

Workspace खातों के लिए, Calendar पर सेट किए गए स्टेटस दिखाने की सुविधा बंद करना

Workspace खातों के लिए, Calendar पर सेट किए गए स्टेटस के हिसाब से Chat पर आपकी स्थिति अपने-आप अपडेट हो जाती है. उदाहरण के लिए, आपके मीटिंग या छुट्टी पर जाने के बाद, आपका स्टेटस अपडेट हो जाता है. 

  • जब कोई व्यक्ति आपको डायरेक्ट मैसेज भेजता है, तो उसे सबसे ऊपर आपके नाम के बगल में Calendar पर सेट किया गया आपका स्टेटस दिखता है.
  • ग्रुप बातचीत और स्पेस में, Calendar पर सेट किया गया आपका स्टेटस नहीं दिखता.

आपका एडमिन ये कंट्रोल करता है:

  • Chat में उपलब्धता सेट करने के विकल्प. जैसे “अभी मैं छुट्टी पर हूं” या “फ़ोकस टाइम में हूं.”
  • कैलेंडर पर सेट किया गया स्टेटस, Chat में अपने-आप दिखेगा या नहीं.

अगर कैलेंडर पर सेट किया गया स्टेटस नहीं दिखाना है, तो उसे दिखाने की सेटिंग बंद की जा सकती है.

  1. Google Calendar पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, "मेरे कैलेंडर की सेटिंग" में जाकर, अपना कैलेंडर चुनें.
  4. “इवेंट के ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियां” में जाकर, “अन्य Google ऐप्लिकेशन में कैलेंडर का डेटा दिखाएं. हालांकि, इसके लिए इन ऐप्लिकेशन के पास कैलेंडर का ऐक्सेस होना चाहिए” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. 

ध्यान दें: आपके बदलाव, अपने-आप सेव हो जाते हैं.

Google Chat या Gmail में सूचनाएं पाने की सुविधा को कुछ समय के लिए बंद करना

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, अपनी स्थिति पर क्लिक करें.
  3. परेशान न करें चुनें.  
  4. अपने हिसाब से म्यूट की अवधि सेट करने के लिए, सूची में से कोई अवधि चुनें या "किसी खास समय तक" पर क्लिक करें.  
  5. सेट करें पर क्लिक करें.

सलाह: म्यूट की अवधि खत्म होने के बाद, सूचनाएं पाने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. तय समय से पहले सूचनाओं को अनम्यूट करने के लिए, अपनी स्थिति और फिर परेशान न करेंऔर फिर परेशान न करें को बंद करें पर क्लिक करें.

Google Chat या Gmail में सूचनाएं पाने की सुविधा को रोकने का समय शेड्यूल करना

  1. Google Chat या अपने Gmail खाते पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, अपने स्टेटस पर क्लिक करें.
  3. परेशान न करेंइसके बाद परेशान न करें मोड के लिए शेड्यूल सेट करें को चुनें.
  4. “परेशान न करें मोड के लिए शेड्यूल” में जाकर, नया बनाएं पर क्लिक करें.
  5. आपको जितने समय के लिए सूचनाएं रोकनी हैं उसकी जानकारी दें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी नहीं: टाइम ज़ोन के हिसाब से 'परेशान न करें' शेड्यूल करने के लिए:
    1. सेटिंग मेन्यू settings खोलें.
    2. बॉक्स को चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: आपके पास कई शेड्यूल बनाने का विकल्प है. ऐसा करने पर, उनमें से किसी भी शेड्यूल के दौरान आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6174968524903877281
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false