Google Hangouts को Google Chat में अपग्रेड कर दिया गया है. Google Hangouts से Google Chat पर स्विच करने के बारे में जानें.

Google Chat में चैट का इतिहास चालू या बंद करना

जब आप Google Chat में किसी व्यक्ति या ग्रुप को मैसेज भेजते हैं, तो आप अपनी बातचीत को सेव कर सकते हैं. आप चाहें तो 24 घंटों के बाद उसे अपने-आप मिटने के लिए छोड़ सकते हैं.

जब चैट में मौजूद कोई व्यक्ति, इतिहास को चालू या बंद करता है, तो:

  • मैसेज स्ट्रीम में एक नोट दिखता है जो बताता है कि इतिहास चालू है या बंद है.
  • मैसेज लिखने के लिए बने बॉक्स में, “इतिहास चालू है” या “इतिहास बंद है” दिखता है.

ऑफ़िस, स्कूल, और निजी खाते

  • अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Chat का इस्तेमाल करते हैं: आपका संगठन तय करता है कि आप चैट सेव करने के लिए, इतिहास की सेटिंग बदल सकते हैं या नहीं.
  • अगर आप निजी खाते से Google Chat का इस्तेमाल करते हैं: आप चुन सकते हैं कि इतिहास को चालू करना है या नहीं.

सलाह चैट का इतिहास बंद होने पर, मैसेज को 24 घंटे बाद मिटा दिया जाता है.

Chat या Gmail में इतिहास को चालू या बंद करना

  1. Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. कोई बातचीत चुनें.
  3. सबसे ऊपर, संपर्क या बातचीत के नाम के आगे, डाउन ऐरो "" या ज़्यादा विकल्प "" पर क्लिक करें.
  4. इतिहास चालू करें या इतिहास बंद करें पर क्लिक करें.

स्पेसेज़ में इतिहास से जुड़ी जानकारी

इतिहास चालू होने पर

  • विषय के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस के लिए, चैट का इतिहास हमेशा चालू रहता है.
  • इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस के लिए, चैट का इतिहास डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है. अगर आपके पास Workspace खाता है, तो आपका एडमिन इतिहास की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदल सकता है.
  • इतिहास चालू होने पर, किसी स्पेस में जोड़े गए लोग स्पेस में शामिल होने से पहले के सभी मैसेज देख सकते हैं.

इतिहास बंद होने पर

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838