जब आप Google Chat में किसी व्यक्ति या ग्रुप को मैसेज भेजते हैं, तो आप अपनी बातचीत को सेव कर सकते हैं. आप चाहें तो 24 घंटों के बाद उसे अपने-आप मिटने के लिए छोड़ सकते हैं.
जब चैट में मौजूद कोई व्यक्ति, इतिहास को चालू या बंद करता है, तो:
- मैसेज स्ट्रीम में एक नोट दिखता है जो बताता है कि इतिहास चालू है या बंद है.
- मैसेज लिखने के लिए बने बॉक्स में, “इतिहास चालू है” या “इतिहास बंद है” दिखता है.
जानें कि बातचीत के इतिहास को कौन कंट्रोल कर सकता है
- अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Chat का इस्तेमाल करते हैं: आपका संगठन तय करता है कि आप चैट सेव करने के लिए, इतिहास की सेटिंग बदल सकते हैं या नहीं.
- अगर आप किसी निजी खाते के साथ Google Chat का इस्तेमाल करते हैं: आप चुन सकते हैं कि इतिहास को चालू करना है या बंद करना है.
बातचीत का इतिहास मैनेज करना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- कोई बातचीत खोलें.
- सबसे ऊपर, बातचीत के नाम इतिहास चालू करें या इतिहास बंद करें पर क्लिक करें.
स्पेसेज़ में इतिहास से जुड़ी जानकारी
इतिहास चालू होने पर
- विषय के हिसाब से व्यवस्थित किए गए स्पेस के लिए, चैट का इतिहास हमेशा चालू रहता है.
- इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस के लिए, चैट का इतिहास डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है. अगर आपके पास Workspace खाता है, तो आपका एडमिन इतिहास की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदल सकता है.
- इतिहास चालू होने पर, किसी स्पेस में जोड़े गए लोग स्पेस में शामिल होने से पहले के सभी मैसेज देख सकते हैं.
इतिहास बंद होने पर
- अगर आप ऐसे स्पेस के मैसेज अपने Gmail के इनबॉक्स में फ़ॉरवर्ड करते हैं जिनमें इन-लाइन थ्रेड की सुविधा नहीं होती और चैट इतिहास बंद होता है, तो आपके मैसेज ईमेल में मौजूद रहते हैं.
- अगर स्पेस में इतिहास बंद होता है, तो शेयर की गई फ़ाइलें उस स्पेस के "फ़ाइलें" सेक्शन में नहीं दिखेंगी. अगर आप चाहते हैं कि स्पेस के दूसरे सदस्य भी शेयर की गई फ़ाइलें देख सकें, तो स्पेस का इतिहास चालू करें. इसके बाद, फ़ाइलें शेयर करें. स्पेस में अपनी फ़ाइलों को मैनेज करने का तरीका जानें.
- इतिहास बंद होने पर भी, Google Chat आपके मैसेज को स्कैन करता है, ताकि स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर का पता लगाया जा सके.
- अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Chat का इस्तेमाल किया जाता है, तो इतिहास बंद होने पर भी आपका संगठन आपके मैसेज स्कैन कर सकता है. ऐसा संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.