Google Chat में Google Drive ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Drive में होने वाली गतिविधि के बारे में Google Chat पर सूचनाएं पाने के लिए, Google Drive ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

Chat में Google Drive की सूचनाओं के बारे में जानकारी

अगर आपने सूचना पाने की सुविधा चालू की है, तो आपको Google Drive में होने वाली इन गतिविधियों के लिए डायरेक्ट मैसेज मिलेगा:

  • जब आपके साथ कोई नई फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर किया जाएगा.
  • जब आपको नया ऐक्शन आइटम असाइन किया जाएगा और किसी टिप्पणी या ऐक्शन आइटम में आपका नाम टैग किया जाएगा.
    • Chat के लिए, सीधे Google Drive ऐप्लिकेशन से टिप्पणियों का जवाब दिया जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी सहकर्मी के नाम के बाद, “@” टाइप करने के बाद, उसका नाम या ईमेल पता लिखें. 
  • जब कोई व्यक्ति आपके मालिकाना हक वाली फ़ाइल को ऐक्सेस करने का अनुरोध करेगा.

शुरू करने से पहले

Chat या Gmail में Google Drive की सूचनाएं चालू करना

बॉट इंस्टॉल करते समय, सूचनाएं चालू करने के लिए, मैसेज में हां पर क्लिक करें.

अगर आपने सूचनाओं को पहले ही बंद कर दिया है:

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. Google Drive ऐप्लिकेशन पर कोई भी डायरेक्ट मैसेज (जैसे कि नमस्ते) भेजें.
  3. जवाब में, सूचनाएं चालू करें पर क्लिक करें.

Chat या Gmail में Google Drive की सूचनाएं बंद करना

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. Google Drive ऐप्लिकेशन पर कोई भी डायरेक्ट मैसेज (जैसे कि नमस्ते) भेजें.
  3. जवाब में, सूचनाएं बंद करें पर क्लिक करें.

सूचनाएं फिर से चालू करने के लिए, Google Drive ऐप्लिकेशन पर एक और डायरेक्ट मैसेज भेजें.

Google Drive ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6079620379572802036
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false