Google Chat के मैसेज खोजें

Google Chat में ये चीज़ें खोजी जा सकती हैं:

  • आपके सभी मैसेज.
  • ऐसे मैसेज जिनमें खास लोग शामिल होते हैं.
  • ऐसे मैसेज जिनमें खास तरह का कॉन्टेंट शामिल होता है, जैसे कि इमेज.

अहम जानकारी:

  • Gmail में Chat के मैसेज खोजने के लिए, Gmail में Chat चालू करें.
  • आप उन बातचीत के मैसेज खोज सकते हैं जिनका आप हिस्सा हैं या जिनमें शामिल होने का आपको न्योता मिला है.
  • अपने खोज के नतीजों को फ़िल्टर करने के लिए, खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • Gmail API का इस्तेमाल करके मैसेज नहीं खोजे जा सकते.
  • अगर आपको संगठन में शामिल होने का न्योता मिला है, तब भी आप उन बातचीत या स्पेस के मैसेज नहीं खोज सकते जिनका मालिकाना हक किसी दूसरे संगठन के पास होता है.

Chat और Gmail में मैसेज खोजना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर, खोज बॉक्स पर क्लिक करें.
  3. खोज के लिए टेक्स्ट डालें.
    • Gmail में: सर्च ऑपरेटर के in:chats का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • Gmail में: खोज बॉक्स के नीचे, बातचीत पर क्लिक करें.
    • हाल ही में की गई किसी खोज को चुनें.
  5. आपको जो नतीजा देखना है उस पर क्लिक करें.

स्पेस या बातचीत में मैसेज खोजना

  1. Chat में, वह स्पेस या बातचीत चुनें जिसे खोजना है.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, इस चैट में खोजें पर क्लिक करें.
  3. खोज के लिए टेक्स्ट डालें.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • Enter दबाएं.
    • हाल ही में की गई किसी खोज को चुनें.
  5. आपको जो नतीजा देखना है उस पर क्लिक करें.

मैसेज फ़िल्टर करना और क्रम से लगाना

  1. Chat में सबसे ऊपर, खोज बॉक्स पर क्लिक करें.
  2. खोज के लिए टेक्स्ट डालें.
    • टेक्स्ट डालते ही आपको नीचे सुझाव दिखने लगेंगे. बची हुई क्वेरी को ऑटोमैटिक भरने के लिए "Tab" दबाएं.
  3. Enter दबाएं.
  4. इस तरह के मैसेज ढूंढने के लिए कोई फ़िल्टर चुनें:
    • भेजने वाला: खास लोगों से मिले मैसेज.
    • जिसमें ये कहा गया हो: ऐसे मैसेज जो किसी खास बातचीत या स्पेस में कहे गए हैं.
    • तारीख: ऐसे मैसेज जो किसी खास तारीख की सीमा के दौरान भेजे गए हैं.
    • जिसमें फ़ाइल हो: ऐसे मैसेज जिनमें दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, स्लाइड वगैरह शामिल हैं.
    • जिसमें लिंक हो: ऐसे मैसेज जिनमें लिंक शामिल हैं.
    • जिसमें मुझे टैग किया गया हो: ऐसे मैसेज जिनमें आपका नाम टैग किया गया है.
    • सिर्फ़ वे बातचीत जिनका मैं हिस्सा हूं: उन बातचीत से मिले मैसेज जिनके आप सदस्य हैं.
  5. ज़रूरी नहीं: मैसेज को क्रम से लगाने के लिए, फ़िल्टर के नीचे मौजूद क्रम से लगाएं मेन्यू पर क्लिक करें.
    • सबसे ज़्यादा काम के नतीजे: खोज के लिए इस्तेमाल किए गए टेक्स्ट के मुताबिक, मैसेज को क्रम से लगाएं.
    • हाल ही के नतीजे: मैसेज को नए से पुराने के क्रम में लगाएं.
  6. आपको जो नतीजा देखना है उस पर क्लिक करें.
    • आप जिन स्पेस का हिस्सा नहीं हैं उनके नतीजे दिख सकते हैं. स्पेस में शामिल होने के लिए, मैसेज के बगल में, शामिल हों पर क्लिक करें.

सुझाए गए खोज के नतीजे मिटाना

Chat के खोज बार में टेक्स्ट डालते ही खोज इतिहास के हिसाब से सुझाव मिलने लगते हैं. सुझावों में से सही मैसेज चुने जा सकते हैं.

  • सुझाव, इस्तेमाल करने के 90 दिनों तक सेव रहते हैं.
  • सुझावों के लिए खोज इतिहास को Chat और Gmail में Chat के बीच शेयर नहीं किया जाता है.
  • हाल ही में की गई खोज या अपने पूरे खोज इतिहास को मिटाया जा सकता है.
  1. Chat में, खोज बार पर क्लिक करें.
  2. “हाल ही में की गई खोजें” सेक्शन में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • हाल ही में की गई किसी खोज को मिटाने के लिए: खोज इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
    • सभी खोजें मिटाना: सभी मिटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1214892458782622461
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false