अहम जानकारी: अब बातचीत के विषय के हिसाब से व्यवस्थित किया गया स्पेस नहीं बनाया जा सकता. इसके बजाय, नए स्पेसेज़ में इन-लाइन थ्रेड की सुविधा दी गई है. स्पेस को इस्तेमाल करने और उसे व्यवस्थित करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी:
- स्पेस मैनेजर ही किसी स्पेस को सिर्फ़ मिटा सकते हैं.
- स्पेस मिटाने पर, उसमें मौजूद सभी मैसेज और टास्क मिट जाते हैं. Drive में मौजूद फ़ाइलों से जुड़ी अनुमतियां हटा दी जाती हैं, लेकिन फ़ाइल नहीं मिटाई जाती है.
- स्पेस मिटाने के बाद, उसे बहाल नहीं लाया जा सकता.
- Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
- जिस स्पेस को मिटाना है उसे खोलें.
- सबसे ऊपर, स्पेस के नाम के बगल में, डाउन ऐरो
इस स्पेस को मिटाएं
मिटाएं पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आपने स्पेस नहीं बनाया है, तो स्पेस छोड़ने का तरीका जानें.