स्पेस को मिटाना

अगर आपको किसी स्पेस का इस्तेमाल नहीं करना है, तो उसे मिटाया जा सकता है. किसी स्पेस को मिटाने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता.

अहम जानकारी:

  • स्पेस मैनेजर ही किसी स्पेस को सिर्फ़ मिटा सकते हैं.
  • स्पेस मिटाने पर, उसमें मौजूद सभी मैसेज और टास्क मिट जाते हैं. Drive में मौजूद फ़ाइलों से जुड़ी अनुमतियां हटा दी जाती हैं, लेकिन फ़ाइल नहीं मिटाई जाती है.
  • स्पेस मिटाने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता.
  • अगर आप इस स्पेस के आखिरी मैनेजर हैं और आपको इसे छोड़ना है, तो आपको इसे मिटाना होगा या किसी दूसरे व्यक्ति को स्पेस मैनेजर बनाना होगा.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. जिस स्पेस को मिटाना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, स्पेस के नाम इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
सलाह: जो स्पेस आपने नहीं बनाया है उस स्पेस को छोड़ने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17356974082852968731
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false