अहम जानकारी: इस पेज पर, Google Chat में मैसेज में बदलाव करने या उन्हें मिटाने का तरीका बताया गया है. Google Messages में ऐसा करने का तरीका जानने के लिए, Google Messages के सहायता केंद्र पर जाएं और आरसीएस की मदद से भेजे गए मैसेज को अपडेट करना लेख पढ़ें.
अगर मैसेज में आपसे कोई गलती हो गई है या आपको उसे अपडेट करना है, तो आपके पास मैसेज में बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प होता है.
मैसेज में बदलाव करने पर:
- पिछले बदलाव या मूल मैसेज को वापस नहीं लाया जा सकता.
- चैट की सूचनाओं में मूल मैसेज दिख सकता है.
मैसेज मिटाने पर:
- मैसेज आपके Google खाते से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है और उसे वापस नहीं पाया जा सकेगा.
- मिटाए गए मैसेज को वापस नहीं लाया जा सकता.
भेजे गए मैसेज में बदलाव करना
- कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- कोई बातचीत खोलें, जैसे कि डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप डायरेक्ट मैसेज या स्पेस.
- आपको जिस मैसेज में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं.
- बदलाव करें
पर क्लिक करें.
- बदलाव करें.
- अपडेट करें पर क्लिक करें.
भेजा गया मैसेज मिटाना
- कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- कोई बातचीत खोलें, जैसे कि डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप डायरेक्ट मैसेज या स्पेस.
- जिस मैसेज को मिटाना है उस पर कर्सर घुमाएं.
- ज़्यादा
मिटाएं
पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
किसी मैसेज में बदलाव न कर पाने या उसे मिटा न पाने की वजह जानें
- ऐप्लिकेशन से आने वाले मैसेज मिटाए जा सकते हैं, लेकिन उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता.
- किसी निजी खाते का इस्तेमाल करने पर, मैसेज को नहीं मिटाया जा सकता, अगर:
- आप किसी दूसरे संगठन के स्पेस में शामिल हैं.
- आप Google Workspace खाते पर डायरेक्ट या ग्रुप मैसेज भेजते हैं.