Google Chat में किसी मैसेज में बदलाव करना या उसे मिटाना

अगर मैसेज में आपसे कोई गलती हो गई है या आपको उसे अपडेट करना है, तो आपके पास मैसेज में बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी

  • मैसेज में बदलाव करने के बाद, पिछले बदलाव या मूल मैसेज को वापस नहीं लाया जा सकता.
  • मिटाए गए मैसेज को वापस नहीं लाया जा सकता.
  • चैट की सूचनाओं में मूल मैसेज दिख सकता है.
  • अगर आप या बातचीत में शामिल दूसरे सदस्य किसी मैसेज को मिटाते हैं, तो उस मैसेज को आपके Google खाते से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है. इसके बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता.
  • अगर आप किसी स्पेस में हैं, तो Chat ऐप्लिकेशन से भेजे गए मैसेज मिटाए जा सकते हैं.
  • अपने Google खाते से, पहले बदलाव किए जा चुके मैसेज डाउनलोड किए जा सकते हैं. अपना डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

भेजे गए मैसेज में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, किसी बातचीत पर जाएं और अपने मैसेज पर कर्सर घुमाएं.
  2. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. बदलाव करें.
  4. अपडेट करें पर क्लिक करें.

भेजा गया मैसेज मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, किसी बातचीत पर जाएं और अपने मैसेज पर कर्सर घुमाएं.
  2. ज़्यादा इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
  3. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.

किसी मैसेज में बदलाव न कर पाने या उसे मिटा न पाने की वजह जानें

  • ऐप्लिकेशन से आने वाले मैसेज में बदलाव नहीं किया जा सकता. हालांकि, उन्हें मिटाया जा सकता है.
  • किसी निजी खाते का इस्तेमाल करने पर, मैसेज को तब नहीं मिटाया जा सकता, जब:
    • आप किसी दूसरे संगठन के स्पेस में शामिल हैं.
    • आप Google Workspace खाते पर डायरेक्ट या ग्रुप मैसेज भेजते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12941575717079549813
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false