Google Chat के मैसेज में फ़ाइलें भेजना और शेयर करना

आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या Google Drive में मौजूद 200 एमबी तक की फ़ाइलों को, सीधे Google Chat के मैसेज में अटैच कर सकते हैं.

स्पेस में, आप किसी स्पेस में शेयर की गई फ़ाइलों की सूची देख सकते हैं. साथ ही, आप किसी फ़ाइल को खोल सकते हैं और उसे Drive में जोड़ सकते हैं.

अटैच की जा सकने वाली इमेज फ़ाइलें:

  • BMP
  • GIF
  • JPEG
  • PNG
  • WBMP
  • HEIC

आप कुछ खास तरह की फ़ाइलें भेज नहीं सकते. Chat में ब्लॉक किए गए फ़ाइल टाइप के बारे में नीचे पढ़ें. 

चैट मैसेज में फ़ाइलें भेजना

अहम जानकारी: जब आप Google Chat में फ़ाइलें शेयर करते हैं, तो हो सकता है कि वे छोटी हो जाएं. छोटी फ़ाइलें ज़्यादा तेज़ी से अपलोड होती हैं, लेकिन उनका रिज़ॉल्यूशन कम हो सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. अपना मैसेज लिखें और कोई विकल्प चुनें:
    • इमेज या वीडियो अटैच करने के लिए, फ़ोटो या ऐक्शन मेन्यू जोड़ें इसके बाद फ़ोटो पर टैप करें.
      • उस इमेज या वीडियो पर टैप करें जिसे आपको चुनना है. इसके बाद, चुनें या जोड़ें पर टैप करें.
      • अगर आपको एक से ज़्यादा इमेज या वीडियो को चुनना है, तो उन्हें दबाकर रखें या उन पर टैप करें. इसके बाद, चुनें या जोड़ें पर टैप करें.
        • अहम जानकारी: एक बार में 20 इमेज या वीडियो अटैचमेंट भेजे जा सकते हैं.
    • फ़ोटो क्लिक करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू जोड़ें इसके बाद कैमरा इसके बाद 'फ़ोटो क्लिक करें' पर टैप करें.
    • Drive में मौजूद किसी फ़ाइल को अटैच करने के लिए, ऐक्शन मेन्यू जोड़ें इसके बाद Drive पर टैप करें.
      • जब फ़ाइल भेजी जाती है और स्पेस या स्पेस के किसी सदस्य के पास इसका ऐक्सेस नहीं होता है, तो भेजने वाले को इससे जुड़ी सूचना मिलती है. अगर किसी के पास फ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है, तो वे दूसरे लोगों को भी इसे ऐक्सेस करने की अनुमति दे सकते हैं. अगर किसी स्पेस को फ़ाइल का ऐक्सेस दिया जाता है, तो स्पेस में बाद में शामिल होने वाले लोग भी उस फ़ाइल को ऐक्सेस कर सकते हैं.
    • वीडियो मीटिंग का लिंक बनाने के लिए, ऐक्शन मेन्यूजोड़ें इसके बाद Meet का लिंक पर टैप करें.
    • Google Calendar का इस्तेमाल करके न्योता बनाने के लिए, ऐक्शन मेन्यू जोड़ें इसके बाद Calendar का न्योता इवेंट जोड़ें पर टैप करें.
    • GIF भेजने के लिए, GIF पर टैप करें.
  4. भेजें पर टैप करें.

शेयर की गई इमेज या वीडियो देखना

  1. ​​Chat में, कोई बातचीत या स्पेस खोलें.
  2. सबसे ऊपर, संपर्क या बातचीत के नाम के आगे, राइट ऐरो Arrow Right पर टैप करें.
  3. शेयर किया गया मीडिया पर टैप करें.
  4. ज़्यादा इमेज या वीडियो लोड करने के लिए, स्क्रोल करें.
    • अगर कोई सेक्शन लोड नहीं होता है, तो फिर से कोशिश करें पर टैप करें.

स्पेस में फ़ाइलों, लिंक, और मीडिया को देखना और मैनेज करना

किसी स्पेस में शेयर की गई फ़ाइलों, लिंक, और मीडिया को देखा जा सकता है. साथ ही, किसी फ़ाइल को खोला जा सकता है और उसे Drive में जोड़ा जा सकता है.

  1. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, स्पेस पर टैप करें. इसके बाद, और फिर स्पेस चुनें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर किए गए टैब पर टैप करें.
  3. "शेयर की गई" टैब में, फ़ाइलों को कैटगरी या शेयर करने की तारीख के हिसाब से क्रम में लगाएं.
    • कैटगरी के मुताबिक क्रम से लगाएं: शेयर किए गए टैब को फ़ाइलों, लिंक, और मीडिया के हिसाब से अलग-अलग सेक्शन में व्यवस्थित किया जाता है.
    • शेयर की गई तारीख के हिसाब से क्रम से लगाएं: तारीख के हिसाब से व्यवस्थित की गई सूची में फ़ाइलें, लिंक, और मीडिया दिखाया जाता है.
  4. फ़ाइल खोलने के लिए, उस फ़ाइल के नाम पर टैप करें.
    • अगर आपने Drive ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो Drive में मौजूद फ़ाइलें वहीं खुलेंगी.

ज़रूरी नहीं: किसी फ़ाइल को देखने या सेव करने के लिए, फ़ाइल के बगल में, ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. इसके बाद:

  • चैट में देखें: यह विकल्प चुनने पर, वह चैट मैसेज खुलता है जिसमें फ़ाइल शेयर की गई है.
  • Drive में शॉर्टकट जोड़ें: यह विकल्प चुनने पर, फ़ाइल का शॉर्टकट Drive में सेव हो जाता है.

ध्यान दें: अगर आप Google Workspace खाते का इस्तेमाल करते हैं और Drive में फ़ाइलें नहीं जोड़ पा रहे हैं, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.

फ़ाइल हटाना

अहम जानकारी: स्पेस से किसी फ़ाइल को हटाने के लिए, आपको Google Workspace खाते का इस्तेमाल करना होगा.

  1. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, स्पेस पर टैप करें. इसके बाद, और फिर स्पेस चुनें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर किए गए टैब पर क्लिक करें. फ़ाइल के बगल में, चैट में देखें पर क्लिक करें.
  3. फ़ाइल वाले मैसेज पर कर्सर ले जाएं.
  4. ज़्यादा कार्रवाइयां इसके बाद मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • अगर Drive में किसी फ़ाइल को मिटाया जाता है, तो स्पेस से उसका लिंक नहीं मिटता. जिस चैट मैसेज में लिंक शेयर किया गया था उसे मिटाने पर ही लिंक मिटेगा.
    • अगर आप फ़ाइल के लिंक को चैट से नहीं मिटाते हैं, तो उस फ़ाइल के लिंक को चुनते ही आपको "फ़ाइल ट्रैश में है" मैसेज दिखेगा.
    • अगर आप फ़ाइल के लिंक को चैट से नहीं मिटाते हैं और अपने Drive का ट्रैश खाली कर देते हैं, तो आप फ़ाइल के लिंक से फ़ाइल नहीं खोल पाएंगे.
  • जब आप किसी फ़ाइल को चैट मैसेज से मिटाते हैं, तो चैट और स्पेस के शेयर किए गए टैब से भी फ़ाइल का लिंक हट जाता है.

Google Chat में ब्लॉक किए गए फ़ाइल टाइप

Google Chat में आपको अपलोड में गड़बड़ी का मैसेज दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. Chat में ऐसी फ़ाइलें या लिंक ब्लॉक कर दी जाती हैं जिनसे वायरस फ़ैल सकता है. उदाहरण के लिए, एक्ज़ीक्यूटेबल फ़ाइलें. नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर से बचने के लिए, Chat समय-समय पर फ़ाइलों के उन फ़ॉर्मैट को अपडेट करता है जिन्हें भेजने की अनुमति नहीं है.

आप कुछ खास तरह की फ़ाइलें अटैच नहीं कर सकते. इनमें शामिल हैं:

  • ADE, ADP, APK, BAT, CAB, CHM, CMD, COM, CPL, DLL, DMG, EXE, HTA, INS, ISP, JAR, JS, JSE, LIB, LNK, MDE, MSC, MSI, MSP, MST, NSH, PIF, SCR, SCT, SHB, SYS, VB, VBE, VBS, VXD, WSC, WSF, और WSH.
    इस सूची में कंप्रेस किए गए सभी फ़ॉर्मैट शामिल होते हैं, जैसे कि GZ या BZ2 फ़ाइलें या ZIP या TGZ जैसी संग्रह में मिलने वाली फ़ाइलें.
  • ऐसे दस्तावेज़ जिनमें नुकसान पहुंचाने वाले मैक्रो हैं.
  • पासवर्ड से सुरक्षित ऐसे संग्रह जिनका कॉन्टेंट भी एक संग्रह होता है.

अगर ब्लॉक की गई कोई फ़ाइल ऊपर दी गई सूची में मौजूद नहीं है और आपको पक्के तौर पर पता है कि ब्लॉक की गई फ़ाइल सुरक्षित है, तो उस फ़ाइल को Drive में अपलोड करें. इसके बाद, Drive वाले अटैचमेंट के तौर पर फ़ाइल भेजें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17074799397683335831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false