Google Chat कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

Chrome OS, macOS, और Windows पर Google Chat में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है. Chat में शॉर्टकट इस्तेमाल करने के लिए, ? टाइप करें जब आप किसी फ़ील्ड में टेक्स्ट डालते हैं, तब ऐसा न करें.

Chat में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

  कैटगरी शॉर्टकट Chrome OS macOS Windows
"Chat" और "Spaces" में की जाने वाली कार्रवाइयां व्यू के बीच नेविगेट करना खोजें Alt + /  / Alt + /
साइडबार में मौजूद विकल्पों पर जाना पिछले या अगले स्पेस या बातचीत पर फ़ोकस करें ↑ या ↓ ↑ या ↓ ↑ या ↓
फ़ोकस को "स्पेस" या "Chat" सेक्शन के बीच ले जाएं

Ctrl + ↑

या

Ctrl + ↓

⌘+ ↑

या

⌘ + ↓

Ctrl + ↑

या

Ctrl + ↓

पिछले 'नहीं पढ़े गए' आइटम पर फ़ोकस करें Shift + ↑ Shift + ↑ Shift + ↑
अगले 'नहीं पढ़े गए' आइटम पर फ़ोकस करें Shift + ↓ Shift + ↓ Shift + ↓
कोई स्पेस या बातचीत खोलें
कहीं भी कीबोर्ड शॉर्टकट दिखाएं ? ? ?
किसी स्पेस में की जाने वाली कार्रवाइयां स्पेस में एक बातचीत से दूसरी बातचीत पर जाना स्पेस मेन्यू खोलें Ctrl + g ⌘ + g Ctrl + g
नया मैसेज, थ्रेड या विषय शुरू करें Ctrl + s ⌘ + s Ctrl + s
बातचीत में एक मैसेज से दूसरे मैसेज पर जाना पिछले या अगले मैसेज पर फ़ोकस करें ↑ या ↓ ↑ या ↓ ↑ या ↓
जवाब देने वाले बॉक्स पर जाएं r r r
जवाब देने वाला बॉक्स पोस्ट किए गए पिछले मैसेज में बदलाव करें
नई लाइन Shift + Enter Shift + Enter Shift + Enter
इमोजी पिकर दिखाना : : :
किसी बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट कॉपी करना चुने गए मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट के तौर पर कॉपी करें Control + Shift + . ⌘ + Shift + . Control + Shift + .

इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, आपके पास, मुख्य बातचीत में पूरे ग्रुप को मैसेज भेजने का विकल्प होता है. इसके अलावा, किसी एक मैसेज का जवाब भी दिया जा सकता है. किसी मैसेज का जवाब देने पर, वह इन-लाइन थ्रेड की मदद से एक अलग बातचीत में बंट जाता है. इन-लाइन थ्रेड का इस्तेमाल तब करना चाहिए, जब आपको अलग से बातचीत शुरू करनी हो.

शॉर्टकट का टाइप  खास कार्रवाई Chrome OS macOS Windows
मुख्य बातचीत मैसेज पर फ़ोकस करते हुए, थ्रेड का जवाब दें या नई थ्रेड शुरू करें Enter Enter Enter
थ्रेड के नेविगेशन पैनल के आइकॉन, खुले हुए थ्रेड के नेविगेशन पैनल या खुले हुए थ्रेड पर फ़ोकस करें
किसी थ्रेड को पढ़ना जवाबों की सूची में ऊपर या नीचे जाएं ↑ या ↓ ↑ या ↓ ↑ या ↓
सूची में सबसे ऊपर या सबसे नीचे जाएं

Shift + ↑ या

Shift + ↓

Shift + ↑ या

Shift + ↓

Shift + ↑ या

Shift + ↓

थ्रेड के नेविगेशन पैनल से बाहर निकलें Esc Esc Esc
जवाब देने वाले बॉक्स पर जाएं r r r
मुख्य बातचीत पर वापस जाएं

थ्रेड का नेविगेशन पैनल

(“सक्रिय थ्रेड”)

थ्रेड की सूची में ऊपर या नीचे जाएं ↑ या ↓ ↑ या ↓ ↑ या ↓
सूची में सबसे ऊपर या सबसे नीचे के थ्रेड पर फ़ोकस करें

Shift + ↑ या

Shift + ↓

Shift + ↑ या

Shift + ↓

Shift + ↑ या

Shift + ↓

थ्रेड चुनें और उसे खोलें Enter Enter Enter
मौजूदा थ्रेड के लिए, फ़ॉलो करने वाले चिप पर फ़ोकस करें (बाहर निकलने के लिए, ← दबाएं)
थ्रेड का नेविगेशन पैनल बंद करें Esc Esc Esc
मुख्य बातचीत में, जवाब देने वाले बॉक्स पर फ़ोकस करें r r r
मुख्य बातचीत पर वापस जाएं

Chat में नेविगेट करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

Chat के अंदर नेविगेट करना
  • किसी बातचीत या स्पेस पर जाने के लिए, अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें. किसी बातचीत या स्पेस को खोलने के लिए, Enter दबाएं.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, मैसेज या बातचीत वाले बॉक्स पर फ़ोकस होता है. 1:1 बातचीत या स्पेस में मैसेज को पढ़ने के लिए, Esc दबाकर बॉक्स के बाहर आएं और फिर मैसेज पर जाने के लिए, अप ऐरो का इस्तेमाल करें.

स्पेसेज़ के दो लेवल होते हैं:

  • पहले लेवल में बातचीत की सूची होती है.
  • दूसरे लेवल में किसी बातचीत के मैसेज होते हैं.

अहम जानकारी:

  • लेवल में आगे बढ़ने के लिए, अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
  • लेवल बदलने के लिए, लेफ़्ट और राइट ऐरो का इस्तेमाल करें.
बातचीत शुरू करना
  1. कोई विकल्प चुनें:
    • Chrome OS और Windows पर, Ctrl + p दबाएं. 
    • macOS पर,  + s दबाएं.
  2. सुझावों में जाने के लिए:
    • जिस व्यक्ति से बात करनी है उसका नाम डालें.
    • अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें. इसके बाद, Enter दबाएं.
  3. मैसेज लिखें.
  4. अपना मैसेज भेजने के लिए, Enter या Tab को तब तक दबाएं, जब तक कि भेजें को हाइलाइट न कर दिया जाए इसके बाद Enter दबाएं.
स्पेस बनाना या ढूंढना
  1. कोई विकल्प चुनें:
    • Chrome OS और Windows पर, Ctrl + o दबाएं. 
    • macOS पर, ⌘ + o दबाएं.
  2. स्पेस बनाने के लिए, उसका नाम डालें. 
  3. Tab इसके बाद Enter दबाएं.
  4. किसी स्पेस को ढूंढने और उसमें शामिल होने के लिए:
    • स्पेस की सूची में ऊपर और नीचे की ओर जाने के लिए, अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
    • हाइलाइट करने या “झलक” के लिए, Tab दबाएं इसके बाद Enter दबाएं.
स्पेस में कोई नई बातचीत शुरू करना या मैसेज भेजना
  1. कोई विकल्प चुनें:
    • Chrome OS और Windows पर, Ctrl + s दबाएं. 
    • macOS पर, ⌘ + s दबाएं.
  2. एक नया थ्रेड या मैसेज बॉक्स खुलता है.
  3. मैसेज लिखें.
  4. Enter दबाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12877030767350131515
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false