Google Chat में सेक्शन बनाना और उन्हें व्यवस्थित करना

अपनी बातचीत को आसानी से ट्रैक करने के लिए, अपने डायरेक्ट मैसेज और स्पेस को Google Chat में सेक्शन में व्यवस्थित किया जा सकता है.

नए सेक्शन बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. Chat के नेविगेशन पैनल में, किसी बातचीत पर क्लिक करके रखें. 
  3. बातचीत की सूची में सबसे ऊपर खींचें और छोड़ें .
  4. सेक्शन का नाम टाइप करें.
  5. पुष्टि करें  पर क्लिक करें.

सलाह: किसी भी सेक्शन के हेडर पर कर्सर घुमाकर भी नया सेक्शन बनाया जा सकता है. जैसे, डायरेक्ट मैसेज या आपका अपनी पसंद के मुताबिक बनाया कोई कस्टम सेक्शन. इसके बाद, ज़्यादा इसके बाद नया सेक्शन बनाएं पर क्लिक करें.

डायरेक्ट मैसेज या स्पेस को किसी सेक्शन में ले जाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. नेविगेशन पैनल में, किसी डायरेक्ट मैसेज या स्पेस पर क्लिक करके रखें इसके बाद उसे नए सेक्शन में खींचें और छोड़ें.

अहम जानकारी:: स्पेस या डायरेक्ट मैसेज को सेक्शन में खींचकर छोड़ा भी जा सकता है.

सेक्शन के डिसप्ले को पसंद के मुताबिक बनाना

सेक्शन में जाकर, अपने डिसप्ले को इन तरीकों से अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • सभी मैसेज या सिर्फ़ नहीं पढ़े गए मैसेज दिखाएं.
  • हर सेक्शन में दिखने वाले स्पेस की संख्या में बदलाव करें.

सभी मैसेज या सिर्फ़ नहीं पढ़े गए मैसेज दिखाना

सेक्शन में जाकर, अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए हर सेक्शन के लिए, सभी मैसेज दिखाएं या नहीं पढ़े गए मैसेज दिखाएं सुविधा चालू या बंद की जा सकती है.

सेक्शन की ऊंचाई और उसकी जगह में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन के साइज़ में बदलाव करने के लिए:
    • सेक्शन की लंबाई: किसी सेक्शन को खींचें और छोड़ें.
      • सेक्शन के सबसे नीचे कर्सर घुमाएं, जब तक कि साइज़ बदलने वाला कर्सर  न दिखे.
      • साइज़ बदलने वाले कर्सर  को ऊपर या नीचे खींचें और छोड़ें.
    • सेक्शन की जगह: सेक्शन के नाम पर क्लिक करके रखें और फिर उसे खींचकर नई जगह पर छोड़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5151859466084721366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false